डीएनए हिंदी: कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी( Kiaran Advani) की आने वाली रोमांटिक फिल्म सत्यप्रेम की कथा( Satya Prem Ki Katha) के निर्माताओं ने रविवार को एक पोस्टर को रिवील किया है. पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज की भी घोषणा की है.
दरअसल, हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- आज के बाद तू मेरी रहना #SatyaPremKiKatha का ट्रेलर कल सुबह 11:11 बजे.
ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 2 में Kartik Aryan की फीस जानकर चौंक जाएंगे, मेकर्स ने खर्च किए बजट के आधे पैसे!
यूजर्स ने दिए जबरदस्त रिएक्शन
एक्टर के पोस्ट पर फैंस जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हमारे सत्तू ने ली, आखिरकार फिल्म को लेकर कोई अपडेट मिला. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- ट्रेलर के लिए इंतजार नहीं हो रहा. एक और यूजर ने लिखा- सत्तू जी के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.
5 जून को रिलीज होगा ट्रेलर
समीर विध्वंस के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के मेकर्स द्वारा रिलीज नए पोस्टर में दोनों कलाकार एक दूसरे की आंखों में देखते हुए नजर आ रहे हैं. सत्यप्रेम की कथा का ऑफिशियल ट्रेलर कल यानी की 5 जून को रिलीज किया जाएगा. निर्माताओं ने फिल्म के पोस्टर को रिवील करने के बाद फैंस ने लगातार कमेंट्स की बौछार कर दी थी.
29 जून को रिलीज होगी फिल्म
वहीं, कुछ दिनों पहले फिल्म का गाना नसीब से रिलीज किया गया था, जिसे फैंस का जबरदस्त रिएक्शन मिला था. यह गाना पायल द्वारा तैयार किया गया है और विशाल मिश्रा ने खूबसूरती से गाया है. वहीं, इस फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. आपको बता दें कि फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Satya Prem Ki Katha: सत्यप्रेम की कथा
Kartik Aaryan और Kiara Advani की फिल्म Satya Prem Ki Katha का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, मेकर्स ने की घोषणा