Kareena Kapoor on her pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस को लेकर खबरें आ रही थीं कि वह तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं. अब इस बारे में खुद करीना कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बारे में बताया है. अपने इंस्टा पोस्ट में एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की बातों को निराधार बताया. उन्होंने बताया कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं और यह पास्ता और वाइन की वजह से ऐसा हुआ है. 

बीते दिनों करीना कपूर अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर थीं, जहां की तस्वीरों को देखकर लोग इस बात का कयास लगाने लगे थे कि करीना प्रेग्नेंट हैं. वेकेशन के दौरान की तस्वीरों में करीना कपूर का बेबी बंप जैसा कुछ नजर आया था. अब करीना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये बता दिया कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं. अपने पोस्ट पर करीना ने लिखा, "अरे ये तो पास्ता और वाइन का असर है. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. सैफ पहले ही कहते हैं कि देश की आबादी बढ़ाने के लिए पहले ही उन्होंने अपना काफी योगदान दे दिया है."

ये भी पढ़ें - इन बॉलीवुड हसीनाओं ने कैमरे के सामने दिए बिना कपड़े के सींस, रही थीं चर्चा में

करीना कपूर की तस्वीरों को देखने के बाद फैंस इस बारे में ख्याली पुलाव पकाने लगे थे कि वह तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं. मगर करीना कपूर के हालिया बयान ने इस बारे में सबकी बोलती बंद कर दी है. उन्होंने बताया कि सिर्फ पास्ता और वाइन का सेवन करने से उनका पेट थोड़ा बाहर निकल गया था, जिसकी वजह से लोगों में इस बात की चर्चाएं शुरू हो गई कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. 

वक्र फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर अगली बार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में नजर आएंगी. इस फिल्म में पहली बार उन्होंने बतौर एक्ट्रेस स्क्रीनिंग टेस्ट भी दिया था. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई और यह रिलीज के लिए तैयार है. हाल के दिनों में रिलीज किए गए ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें - Kareena Kapoor तीसरी बार हैं प्रेग्नेंट? कई बार की बेबी बंप छुपाने की कोशिश लेकिन...

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kareena Kapoor Pregnancy Rumors: Actress breaks silence, commented on Saif's four children
Short Title
करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर तोड़ी चुप्पी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kareena Kapoor and Saif Ali Khan
Caption

Kareena Kapoor and Saif Ali Khan

Date updated
Date published
Home Title

Kareena Kapoor प्रेग्नेंसी को लेकर तोड़ी चुप्पी, सैफ के चार बच्चों पर कर दिया ये कमेंट