बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने रविवार 9 मार्च को राजस्थान के जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2025) के 25वीं सालगिरह पर परफॉर्म किया था. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने दादा, महान बॉलीवुड एक्टर और फिल्म निर्माता राज कपूर (Raj Kapoor) को श्रद्धांजलि दी. करीना ने आईफा अवॉर्ड्स में कई शानदार 90 के दशक के गानों पर परफॉर्म किया और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया.
करीना ने राज कपूर के फेमस गाने, मेरा जूता है जापानी, प्यार हुआ इकरार हुआ जैसे कई गानों पर डांस किया. एक्ट्रेस ने झूठ बोले कौआ काटे पर भी उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी है. एक्ट्रेस ने अपने डांस स्टेप्स से स्टेज पर धमाल मचा दिया. करीना की परफॉर्में की कई वीडियो IIFA ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें- IIFA Awards 2025 में छाईं Kareena Kapoor, रेड साड़ी में बेबो ने बिखेरे जलवे
आईफा ने शेयर किया करीना का वीडियो
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '' हम अपने सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के लिए राज कपूर को दी गई इस खूबसूरत श्रद्धांजलि से वाकई में बहुत प्यार करते हैं. IIFA 2025. इसके बाद दूसरे वीडियो के कैप्शन में लिखा, '' पू की परफॉर्मेंस को हम 10/10 स्कोर देंगे, करीना कपूर खान जैसा कोई नहीं है.
यह भी पढ़ें- 'शादी, तलाक, मौत...', Saif Ali Khan पर हमले के बाद Kareena Kapoor ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, हैरान हुए फैंस
आईफा में परफॉर्मेंस पर करीना ने कही ये बात
इससे पहले भी करीना ने आईफा में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटमेंट जाहिर की थी. एक्ट्रेस ने कहा, '' जयपुर के दिल में भारतीय सिनेमा ग्लोबल जीत का जश्न मनाते हुए, मैं कई सालों के बाद आईफा के स्टेज पर वापस आकर बहुत एक्साइटेड हूं और उनके सिल्वर जुबली एडिशन से बेहतर टाइम और क्या हो सकता है. एक तरह से आईफा का सफर और मेरा सफर लगभग बराबर चला है. हम सिनेमा में एक साथ 25 साल का जश्न मना रहे हैं. यह परफॉर्मेंस मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह मेरे महान दादा राज कपूर को श्रद्धांजलि देता है, जिनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी हाल ही में पूरे देश में बहुत प्यार से मनाई गई थी. इन सभी प्वाइंट्स को जोड़ने और विरासत, परिवार और सिनेमा की पावर के इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनना वाकई में अमेजिंग पल है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kareena Kapoor
Kareena Kapoor ने दी दादा Raj Kapoor को श्रद्धांजलि, IIFA Awards 2025 में जमाया इन गानों पर रंग