डीएनए हिंदी: बी टाउन की डीवाज करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), तब्बू (Tabu) और कृति सैनन (Kriti Sanon) ने हाल ही में फैशन मैगजीन ‘वोग इंडिया’ (Vogue India) के नए कवर शूट के लिए एक साथ पोज दिए. इस एड शूट में तीनों ने ब्लैक आउटफिट पहने थे जिसमें वो काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. कहा जा रहा है तीनों रिया कपूर (Rhea Kapoor) की एक फिल्म ‘द क्रू’ (The Crew) में नजर आएंगीं. जहां एक तरफ फैंस तीनों एक्ट्रेसेस को देखने के लिए बेताब हैं तो वहीं कुछ लोगों ने इस शूट को लेकर करीना कपूर ट्रोल कर दिया है. जानें क्या है पूरा माजरा.
दरअसल हाल ही में वोग इंडिया ने एक पोस्टर और वीडियो शेयर किया था जिसमें तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सैनन नजर आए. हालांकि इसमें करीना को ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि लंबाई में सबसे छोटी होने के बाद भी, बेबो तब्बू और कृति से लंबी कैसे नजर आ सकती हैं.
करीना ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जिसपर एक यूजर ने लिखा, 'तब्बू को यहां बीच में नहीं देखना बेतुका है. बहुत अजीब शूट.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'तब्बू की हाइट छोटी कैसे हो गई?' एक और यूजर ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि फिल्म फिर से एक ही केरेक्टर के बारे में नहीं है.' 'बेबो को टेबल पे खड़ा किया है क्या?'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 में हुआ बड़ा और शॉकिंग इविक्शन, इस वजह से आधी रात में घर से बेघर हो गईं Archana Gautam
फिल्म द क्रू में नजर आने वाली हैं तीनों एक्ट्रेसेस
द क्रू को बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड और अनिल कपूर प्रोडक्शंस के तहत एकता कपूर और रिया कपूर प्रोड्यूस किया जाएगा. फिल्म का डायरेक्शन राजेश कृष्णन करेंगे. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी जो एयरलाइन इंडस्ट्री पर बेस्ड होगी, और फिल्म तीन महिलाओं के जीवन के इर्द-गिर्द घूमेगी. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी. यह माना जा सकता है कि फिल्म या तो 2023 के एंड में या 2024 की शुरुआत में रिलीज़ हो सकती है
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tabu और Kriti Sanon से आगे इस वजह से ट्रोल हुईं करीना, लोगों ने जमकर लगाई क्लास