सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जनवरी में एक अनजान शख्स ने उनके घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला किया था. एक्टर पर उस शख्स ने चाकू से छह बार वार किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद एक्टर को ऑटो में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं अब डायरेक्टर आकाशदीप साबिर (Akashdeep Sabir) और उनकी पत्नी शीबा ने सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) को ताना मारा है.
दरअसल, लेहरन रेट्रो के साथ इंटरव्यू के दौरान आकाशदीप साबिर ने करीना की फीस को लेकर तुलना की और ये भी कहा कि वो इतनी फीस में एक चौकीदार अफॉर्ड नहीं कर सकती. डायरेक्टर ने कहा, '' यही कारण है कि 21 करोड़ रुपये की फीस वाली करीना अपने घर के बाहर एक चौकीदार का खर्च नहीं उठा सकती. जब आप उन्हें 100 करोड़ रुपये की सैलरी देंगे, तब शायद वो रात में सिक्योरिटी गार्ड या ड्राइवर का खर्च उठा सकें.
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: हमलावर के फिंगरप्रिंट नहीं हुए मैच? Mumbai Police ने दी ये सफाई
आकाशदीप ने की एक्टर और एक्ट्रेस की सैलरी की तुलना
बता दें कि आकाशदीप साबिर फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस को मिलने वाली सैलरी की समानता पर बात कर रहे थे और तभी उन्होंने करीना कपूर पर तंज कसा था. उन्होंने इस बीच ये भी बात की कैसे पुष्पा 2 केवल अल्लू अर्जुन के कारण हिट हुई थी. उन्होंने ये भी कहा कि कैसे एक्टर को फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से कहीं ज्यादा सैलरी दी गई थी.
डायरेक्टर ने कहा, '' जब मैं उनसे मिला करीना एक बच्ची थीं. मैंने सैफ और करीना का सपोर्ट करने के लिए टीवी बहसों में भी भाग लिया. मैंने करिश्मा को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया, जो कि सहारा पर करिश्मा कपूर की पहली थी. करीना एक एक्ट्रेस नहीं थीं, वह बच्ची थीं.
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, 6 दिन बाद लौटे घर
सीसीटीवी पर भी बोले आकाशदीप
उन्होंने आगे कहा, '' पॉपुलर और बहुत प्रतिष्ठित कपल, लेकिन बहस में मेरे पास दो चीजों का कोई जवाब नहीं था,जब वे मुझसे पूछते थे कि घर के बाहर कोई सिक्योरिटी गार्ड क्यों नहीं था. यह 30 सीसीटीवी के साथ एक सुरक्षित बिल्डिंग हो सकती थी, लेकिन एक सीसीटीवी कैसे मदद करेगा और लुटेरे को रोकेगा? यह केवल आपको क्राइम सुलझाने में मदद कर सकता है, क्राइम रोकने में नहीं. उन्होंने ये भी बताया कि उनसे ये भी सवाल किया गया कि कपल के पास रात में फुल टाइम ड्राइवर क्यों नहीं था.
इस बीच आकाशदीप की पत्नी शीबा ने भी इसको लेकर अपनी राय दी और कहा, '' मुंबई के ज्यादातर घरों में रात भर कर्मचारियों के लिए जगह नहीं है. इसपर आकाशदीप बोले, '' वे बहुत कुछ सह चुके हैं, मुझे लगता है कि हमें उन्हें ठीक होने देना चाहिए, मीडिया एक मुद्दा बना रहा है, बाहर से कुछ नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kareena Kapoor, Saif Ali Khan
'21 करोड़ चार्ज करती हैं Kareena फिर भी वॉचमैन अफॉर्ड..', Saif पर हमले के बाद इस डायरेक्टर ने मारा बेबो को ताना