जनवरी 16 को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उनके घर में एक अनजान शख्स ने घुसकर चाकू मारी थी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि वह अब पूरी तरह से ठीक हैं. इस घटना के बाद से पटौदी परिवार काफी सतर्क हो गया है. एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी परिवार की सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर काफी अलर्ट हो गई हैं. यहां तक कि वह अपने बच्चों तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) को मीडिया की लाइमलाइट से दूर रख रही हैं. उन्होंने इसको लेकर पपराजी को वॉर्न भी किया है.
दरअसल, करीना कपूर को हाल ही में अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ देखा गया, क्योंकि वह अपने पिता रणधीर कपूर का 78वां जन्मदिन मनाने के लिए कपूर परिवार में शामिल होने के लिए पहुंची थी. इस दौरान सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और परिवार के कई करीबी सदस्य भी शामिल हुए. जिसके फोटोज वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर विरल भियानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करीना कपूर पपराजी से तैमूर और जेह की तस्वीरें लेने के लिए मना करते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान वह कहती हैं, '' बच्चों की कोई पिक्चर्स नहीं प्लीज. इस दौरान करीना पपराजी के आगे पोज भी देती हैं. वह व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आ रही हैं. हालांकि इतना मना करने के बाद जब करीना कार में वापस जा रही थीं, तब पपराजी ने फोटो लेने की कोशिश की और वह उन्हें मना करते हुए नजर आईं.
यह भी पढ़ें- Saif नहीं छोटे बेटे जेह पर होने वाला था हमला, करीना कपूर ने किया दिल दहला देने वाला खुलासा
करीना हुईं थी नाराज
बता दें कि करीना और उनके परिवार के लगातार मना करने के बाद भी पपराजी लगातार उनके बच्चों की तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश कर रहे हैं. जहां बीते दिनों सैफ पर हमला हुआ था, उसके बाद जब करीना ने अपने बच्चों के लिए खिलौने की कारें मंगवाई थी, उन्हें भी पपराजी ने कैप्चर किया था, जिसको लेकर करीना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था, '' हमें अकेला छोड़ दो, बहुत हो गया. हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था.
यह भी पढ़ें-सैफ ने करीना को कैसे किया था प्रपोज
सैफ के मामले पर हो रही जांच
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर में हमला हुआ था. एक्टर पर चाकू से छह बार वार किया गया था और उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की थी. वहीं, हमला करने वाले आरोपी को पुलिस वालों ने गिरफ्तार कर लिया. जिसको लेकर अब लगातार जांच जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kareena Kapoor
Saif पर हमले के बाद Taimur-Jeh के लिए ओवर प्रोटेक्टिव हुईं Kareena Kapoor, पपराजी को दी वॉर्निंग