बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत एक्टर शशि कपूर के चार्म और एक्टिंग के हुनर को लोग आज भी याद करते हैं. उन्हें दीवार, कभी-कभी और सत्यम शिवम सुंदरम जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए जाना जाता है. हालांकि शशि कपूर की लेगेसी आगे नहीं बढ़ पाई. उनके दो बेटों, कुणाल कपूर और करण कपूर, का फिल्मी करियर ज्यादा सफल नहीं रहा. उन्होंने अभिनय में कोई खास छाप नहीं छोड़ी. वहीं शशि कपूर के पोते जेहान कपूर फिल्मों में एक्टिव हैं. हम यहां दिग्गज एक्टर की पोती के बारे में बताते हैं जो खूबसूरती में कम नहीं हैं.
शशि कपूर ने जुलाई 1958 में जेनिफर केंडल से शादी की थी. कपल के तीन बच्चे हैं कुणाल कपूर, करण कपूर और संजना कपूर, पर दिग्गज एक्टर की कोई भी औलाद एक्टिंग और फेम में उनके कद को नहीं छू पाई. अब अगली पीढ़ी की बात करें तो कुणाल कपूर के बच्चे जहान कपूर और शायरा कपूर हैं. जहान ने बीते दिनों विक्रमादित्य मोटवानी की सीरीज ब्लैक वारंट से खूब तारीफ बटोरी थी. उन्होंने हंसल मेहता की नेटफ्लिक्स फिल्म फराज से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.
वहीं शायरा फिल्मी पर्दे से दूर हैं. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद, शायरा अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की नजरों से दूर रखना पसंद करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 12 हजार फॉलोअर्स हैं. पोस्ट देखकर लगता है कि उन्हें फोटोग्राफी का काफी शौक है. वहीं शायरा अपनी भी कुछ एक फोटो पोस्ट करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Raha, Karisma, Kareena और Taimur कैसे मिली कपूर खानदान को नीली आंखें, जानें राज
शायरा कपूर को अपने परिवार के साथ कई बार पोज देते हुए देखा गया है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वो अपने कजिन की तरह ही खूबसूरत हैं. उनकी मां शीना सिप्पी भी इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शायरा की कई शानदार तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: ये हैं कपूर खानदान की खूबसूरत बहुएं, आपने देखी क्या
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shaira Kapoor Shashi Kapoor Granddaughter
नैन-नक्श में करिश्मा-करीना को भी टक्कर देती है कपूर खानदान की ये बेटी, खूबसूरती पर हार बैठेंगे दिल