डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) बीते काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) से तलाक लिया था. निशा ने उन पर घरेलू हिंसा और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था. वहीं, अब जाकर करण मेहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी पत्नी निशा रावल पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. करण का आरोप है कि उनकी एक्स-वाइफ निशा का उस शख्स के साथ अफेयर (Affair) था जिसे वो भाई (Brother) कहती थीं. सिर्फ यही नहीं इस भाई ने निशा की शादी की रस्में भी निभाई थीं.

करण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि निशा उनके फ्लैट में गैर-मर्द के साथ रह रही हैं. उस शख्स का नाम रोहित सेठिया है. करण ने अपनी एक्स-वाइफ पर आरोप लगाया है कि रोहित के साथ उनका अफेयर है जबकि निशा उसे मुंह बोला भाई बताती हैं. करण ने बताया कि वो अब तक चुप रहे क्योंकि उनके पास इस बात को लेकर कोई सबूत नहीं था.

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt पर लगा Domestic Violence का आरोप, पति को पीटते हुए वीडियो वायरल

करण ने कहा कि 'उस शख्स को मुझसे निशा का मुंह बोला भाई कहकर मिलवाया गया था और उसने शादी में निशा का कन्यादान भी किया था. करण ने कहा वह कोर्ट में सबूत दे चुके हैं इसके बाद मीडिया के सामने आए. करण बोले कि निशा रावल का अपने 14 साल पुराने मुंह बोले भाई रोहित सेठिया से अफेयर है जबकि अभी तक तलाक नहीं हुआ है'.

करण ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 'निशा सोशल मीडिया पर सबके सामने सिंगल मदर की इमेज बना रही हैं और दिखा रही हैं कि वो सब अकेले कर रही हैं लेकिन वो मेरे 4.5 बीएचके में रह रही हैं. उनके पास मेरा बिजनस है और वो मेरा पैसा लेकर केस लड़ रही हैं. मेरे डॉक्यूमेंट्स, पैसा, लैपटॉप सब कुछ उस घर में है. मुझे मेरे ही घर में जाने की इजाजत नहीं है. मुझे एक सूटकेस में बस 5 जोड़ी कपड़े दे दिए गए हैं'.

ये भी पढ़ें- Charu Asopa ने तलाक की खबरों के बीच मांग में भरा सिंदूर, वीडियो देख लोग बोले- रिश्ते का मजाक!

करण ने कहा कि 'मई में निशा रावल, रोहित सेठिया और लक्ष्मी रावत ने साजिश करके मेरे खिलाफ झूठा केस किया. रोहित सेठिया ने मुझे धमकाने के लिए पॉलिटिकल पार्टीज के कुछ लोगों से मदद ली. उन्होंने झूठे आरोप लगाए और मुझे घर से निकाल दिया, मुझे फिजिकली चोट भी पहुंचाई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
karan mehra accused estrange wife nisha rawal for having an affair with her brother
Short Title
Karan Mehra ने पत्नी Nisha Rawal पर लगाया शॉकिंग आरोप, बोले- भाई से है अफेयर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
karan mehra, nisha rawal
Caption

करण मेहरा, निशा रावल

Date updated
Date published
Home Title

Karan Mehra ने पत्नी Nisha Rawal पर लगाया शॉकिंग आरोप, बोले- कन्यादान करने वाले भाई से है अफेयर