डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वो फिल्मों के अलावा एक्टिंग और होस्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं. इसके अलावा उनके नाम से कई विवाद भी जुड़े हैं, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का अकसर सामना करते हैं. वहीं, इस बीच उन्हें एक बड़ा झटका लगने की खबरें आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर को एक बड़े शो से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor Replaced Karan Johar) ने ले ली है. ये शो और कोई नहीं है बल्कि रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को ओटीटी वर्जन (Bigg Boss OTT) है.

करण जौहर ने रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन होस्ट किया था. इस सीजन में उर्फी जावेद, शमिता शेट्टी समेत कई सेलेब्रिटीज नजर आए थे. इस सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं. वहीं, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि करण जौहर इस शो के दूसरे सीजन को होस्ट नहीं करेंगे. मेकर्स ने करण जौहर को शो में नहीं लेने का फैसला किया है. हालांकि, इसकी वजह सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने करण जौहर की जगह सलमान खान (Salman Khan) को देदी है. यानी अब बिग बॉस का ओटीटी वर्जन भी सलमान ही होस्ट करेंगे.

ये भी पढ़ें- Karan Johar के एक और पोस्ट ने मचाई हलचल, नोट शेयर कर ट्रोल्स की यूं लगा दी क्लास

मीडिया रिपोर्ट्स नें दावा किया जा रहा है कि इस सीजन की शुरुआत मई के अंत या फिर जून में शुरू हो जाएगा. हालांकि, इस मामले पर अभी तक करण जौहर या शो के मेकर्स की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. बताया जा रहा है कि सिर्फ शो के होस्ट में बदलाव किया गया है लेकिन इसका कॉन्सेप्ट पहले जैसा ही रहेगा. नए सीजन के कंटेस्टेंट्स के बारे में जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें- Salman Khan अगले साल फिर ईद पर करेंगे धमाका, 25 साल बाद इस फिल्ममेकर के साथ आएंगे नजर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Karan Johar will not host Bigg Boss OTT new season Bollywood actor salman khan replace him in show
Short Title
Karan Johar को बड़ा झटका, ट्रोलिंग के बीच इस शो से हुए बाहर, मशहूर बॉलीवुड एक्टर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karan Johar: करण जौहर
Caption

Karan Johar: करण जौहर 

Date updated
Date published
Home Title

Karan Johar को बड़ा झटका, ट्रोलिंग के बीच इस शो से हुए बाहर, मशहूर बॉलीवुड एक्टर ने ली जगह