डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के फेमस प्रड्यूसर, डायरेक्टर और फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने कई स्टारकिड को मनोरंजन जगत में एंट्री दिलाई है. अब वो एक और स्टार किड को लांच करने की तैयारी में हैं. इस बार वो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करा सकते हैं. सैफ की बेटी सारा अली खान पहले से ही बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं.
रिपोर्टस की मानें तो इस साल की शुरुआत में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने मलयालम रोमांटिक-कॉमेडी हृदयम (Hridayam) के राइट्स हासिल कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि करण जौहर ने इस फिल्म की हिंदी रीमेक में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को लिया गया है. करण पिछले कुछ समय से इब्राहिम को लॉन्च करने के लिए एक सही फिल्म की तलाश में थे और शायद वो तलाश पूरी हो गई है. मेकर्स का मानना है कि हृदयम की कहानी ऐसी है कि इसमें इब्राहिम फिट बैठेंगे.
इब्राहिम पहले से ही करण जौहर की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उन्हें असिस्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन हैं. फिल्म 2023 में रिलीज होगी. इस फिल्म के लीड स्टार्स करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 के शो में भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Karan Johar को आया गुस्सा, चिल्लाते हुए कॉफी मग को तोड़ा, जानिए क्या है पूरा माजरा
वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की बेहतरनी एक्ट्रेस की लिस्ट में खुद को शामिल करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सारा अली खान ने कई फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. वहीं अब उनके भाई और सैफ-अमृता के बेटे इब्राहिम अली भी फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं जैसा की खबरें आ रही हैं.
बता दें कि करण जौहर स्टाक किड्स को लांच करने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), अनन्या पांडे (Ananya Panday) शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सहित कई को इंडस्ट्री में चांस दिया है और उनको एक अच्छी फिल्म के साथ डेब्यू कराया है.
ये भी पढ़ें: बड़ी दीदी Sara Ali Khan ने जेह के पहले बर्थडे पर शेयर कीं खास फोटोज, चारों बच्चों संग मस्ती करते दिखे सैफ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Karan Johar एक और स्टारकिड को करेंगे लांच, सैफ के बेटे को कराएंगे बॉलीवुड में डेब्यू