करण जौहर (Kartik Aaryan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कई बार आपसी मतभेद को लेकर चर्चा में रहे हैं. हालांकि अब दोनों ने अपने बीच मतभेद को सुलझा लिया है और दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं. अब करण जौहर ने कार्तिक के काम की तारीफ की है. दरअसल, उनका झगड़ा 2021 में तब शुरू हुआ था जब करण ने कार्तिक को दोस्ताना 2(Dostana 2) से रिप्लेस कर दिया था. हालांकि दोनों के बीच सुलह हो गई है और कार्तिक इस बीच करण के घर भी गए थे. दोनों ने हाल ही में आईफा 2025 को होस्ट भी किया है. इस कार्यक्रम के दौरान करण ने अपने पिछले झगड़े के बारे में अफवाहों के बारे में भी बात की और बताया कि उनके बीच मतभेद अब खत्म हो चुका है और उनका दोस्ताना पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गया है.
दरअसल, डीएनए के साथ स्पेशल बातचीत के दौरान करण जौहर ने IIFA Awards 2025 में कार्तिक आर्यन के साथ होस्टिंग को लेकर बात की. करण ने कहा, '' हम एक साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, इसलिए हम स्टेज भी शेयर कर रहे हैं. इस बीच करण से जब कार्तिक के साथ उनके मतभेदों को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, '' कुछ भी नहीं है, यह सब पास्ट की बात है. आगे एक बेहतरीन दोस्ताना का इंतजार है.
यह भी पढ़ें- Nadaaniyan ही नहीं, इस वीकेंड पार्टनर संग निपटा डालें Karan Johar की ये 5 रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में
2026 में रिलीज होगी कार्तिक की ये फिल्म
बता दें कि करण और कार्तिक एक मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी पर साथ काम करने के लिए तैयार है, जिसका टाइटल है तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी है. समीर विद्वांस इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जो कि सत्यप्रम कथा का भी डायरेक्शन कर चुके हैं. यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित की जाएगी. फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- वजन घटाने के लिए Karan Johar ने किया ओजेंपिक का इस्तेमाल? निर्माता ने बताया सच
इस फिल्म में नजर आएंगे कार्तिक
इस बीच करण के प्रोडक्शन तले बनी नादानियां रिलीज हुई है, जिसमें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर नजर आई हैं. दूसरी ओर कार्तिक आर्यन अपनी अनटाइटल्ड रोमांटिक ड्रामा पर काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ श्रीलीला नजर आएंगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kartik Aaryan Karan Johar
karan Johar ने Kartik Aaryan संग अपनी नई दोस्ती पर कही बात, विवाद पर भी बोले फिल्ममेकर