करण जौहर (Karan Johar) अक्सर ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को प्रमोट करने के लिए ट्रोल होते रहते हैं. वह आलिया भट्ट, वरुण धवन और अनन्या पांडे जैसे एक्टर्स को लॉन्च करने के बाद भी ट्रोल हुए थे. लगातार लोगों के विरोध के बाद भी वह इंडस्ट्री में नए चेहरे को लॉन्च करने पर खुद का बचाव करते हैं. वहीं, हाल ही में करण जौहर अपने ट्रोलर्स को बेहद स्टाइलिश अंदाज में जवाब दिया है. हालांकि इसके बाद भी लोग उनका मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं. 

दरअसल, फिल्म निर्माता को हाल ही में बोल्ड नेपो बेबी टी-शर्ट स्पॉट हुए हैं. जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. निर्माता का ऑनलाइन एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करण अजियो लक्स वीकेंड फैशन शो में भाग लेने के बाद दोस्त मलाइका और गौरी खान के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर से निकलते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने इस दौरान व्हाइट नेपो बेबी लिखी हुई टी-शर्ट पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक ट्राउजर और चश्मे लगाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें- वजन घटाने के लिए Karan Johar ने किया ओजेंपिक का इस्तेमाल? निर्माता ने बताया सच

लोगों ने किए वीडियो पर कमेंट

वीडियो को मानव मंगलानी इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, '' नेपो बेबी(हंसते हुए इमोजी के साथ) करण जौहर एक बयान दे रहे हैं क्योंकि हमने उन्हें मुंबई में डिनर के बाद गौरी खान और मलाइका अरोड़ा के साथ क्लिक किया. वीडियो पर लोग रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' लोल केजो टॉप वाकई में प्वाइंट पर है और उसे एक नेपो बेबी होने पर गर्व है. दूसरे ने लिखा, '' आखिरकार अपनी नेपो बेबी शर्ट गर्व से पहन ली. तीसरे यूजर ने लिखा, '' वह जानता है कि वह एक गैंग है इसलिए हम जानते हैं कि कोई भी उससे कुछ नहीं ले सकता.

यह भी पढ़ें- Karan Johar के साथ फिल्म बनाएंगी Kangana Ranaut, 'अच्छा' रोल देने का किया वादा

आखिरी बार ये फिल्म करण ने की थी डायरेक्ट

काम को लेकर बात करें, तो करण ने आखिरी बार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का निर्देशन किया था जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Karan Johar Proudly Wear Nepo Baby T Shirt Dinner With Malaika Arora Gauri Khan Users Trolled Him After Video Went Viral
Short Title
Karan Johar ने फ्लॉन्ट की अपनी Nepo Baby टी-शर्ट, हो गए बुरी तरह से ट्रोल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karan Johar, Gauri Khan, Malaika Arora
Caption

Karan Johar, Gauri Khan, Malaika Arora

Date updated
Date published
Home Title

Karan Johar ने फ्लॉन्ट की अपनी Nepo Baby टी-शर्ट, हो गए बुरी तरह से ट्रोल

Word Count
405
Author Type
Author