डीएनए हिंदी: Karan Johar Leave Twitter: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वो अपने फैंस के बीच चर्चाओं में बने रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करते दिखाई दे जाते हैं. वहीं, करण हाल ही में अपने एक ऐसे ही पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में ऐलान किया है कि वो ट्विटर छोड़ रहे हैं. करण के इस कदम से कई लोग हैरान रह गए हैं. वहीं, उन्होंने अपने पोस्ट में 'गुडबाय ट्विटर' (Goodbye Twitter) लिखते हुए बताया है कि वो इतना बड़ा कदम आखिरकार क्यों उठा रहे हैं?
करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए ऐलान कर दिया है कि उन्होंने ट्विटर छोड़ दिया है. उन्होंने अपने इस छोटे से पोस्ट में इस बड़े कदम के पीछे का कारण भी बता दिया है. करण जौहर ने जो पोस्ट किया है उसमें लिखा है कि- 'और भी ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी के लिए जगह बना रहा हूं. मेरा ये कदम इसी कोशिश की तरफ है. गुडबाय ट्विटर!'.
ये भी पढ़ें- Karan Johar हत्यारे नहीं...Bollywood Boycott ट्रेंड के बीच Swara Bhasker ने कही ये बात
करण का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. हर कोई ट्विटर को छोड़ने के करण के कदम से हैरान है. कई सेलेब्रिटीज ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए हैरानी जाहिर की है. इसके साथ ही हर बार की तरह करण के इस पोस्ट पर भी मीम्स की बाढ़ आ गई है. कई लोगों ने अलग-अलग तरीके से फिल्ममेकर के इस ऐलान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है लेकिन सभी इस पोस्ट पर हैरान नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10: बच्चों को देख फूट-फूट कर रोए Karan Johar, वीडियो में बयां किए जज्बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Karan Johar ने छोड़ा Twitter, आखिरी पोस्ट में बताई इतने बड़े कदम की वजह