डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के A-लिस्टर फिल्ममेकर्स में शुमार करण जौहर (Karan Johar) अपनी फिल्मों को लेकर ही नहीं बल्कि अपने फैशन सेंस को लेकर भी काफी लाइमलाइट में बने रहते हैं. यही नहीं उनके बच्चे रूही और यश भी अपना पापा की तरह ही काफी फैशनेबल हैं. दोनों अक्सर क्यूट और ट्रेंडिंग आउटफिट में नजर आ जाते हैं. हाल ही में करण ने अपने बच्चों- यश और रूही का एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया जिसमें दोनों मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों बच्चे खुद को फैशनेबल बताते हैं और साथ ही अपने पापा की तारीफ भी करते हैं जिसे सुन करण खुश हो जाते हैं.
दरअसल करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके दोनों बच्चे नजर आ रहे. यश और रूही ने मैचिंग ब्लैक जॉगर्स के साथ ऑल-ब्लैक स्वेटशर्ट पहना है. वीडियो में करण कहते हैं, 'वाह. मैचिंग मैचिंग मैचिंग.' इसपर रूही खुद को फैशनेबल बताती है. इसके बाद यश ने कहा 'हम डाडा की तरह तैयार होते हैं.' यश की ये बात सुनकर करण कहते हैं कि वो इसे तारीफ के रूप में ले रहे हैं. इसके बाद वो अपना सिग्नेचर 'टूडल्स' बोलकर वीडियो खत्म कर देते हैं.
वीडियो को शेयर कर करण ने कैप्शन में लिखा, 'ड्रेसिंग अप लाइक डाडा!' करण के इस वीडियो पर कई सेलेब्स ने अपना प्यार लुटाया है. अनिल कपूर, बिपाशा बसु और महीप कपूर जैसे सेलेब अब तक वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं. करण अक्सर अपने बच्चों के मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Karan Johar हत्यारे नहीं...Bollywood Boycott ट्रेंड के बीच Swara Bhasker ने कही ये बात
सिंगर फादर हैं Karan Johar
करन जौहर 44 साल की उम्र में सरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों के सिंगल फादर बन गए थे. उन्होंने बेटे का नाम यश और बेटी का नाम रुही रखा है. करन ने पिता के नाम पर बेटे का नाम रखा और मां के नाम पर बेटी का. दोनों बच्चे अब 5 साल के हो गए हैं. और काफी क्यूट भी हैं.
ये भी पढ़ें: XXX विवाद के बीच Ekta Kapoor ने Karan Johar पर किया तीखा वार! बोलीं- तुम करो तो Lust Stories, हम करें तो Gandi Baat
रानी और रॉकी की प्रेम कहानी में हैं बिजी
करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रानी और रॉकी की प्रेम कहानी की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. अगले साल रिलीज हो रही इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के साथ शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Karan Johar ही नहीं उनके बच्चे भी हैं काफी फैशनेबल, वीडियो में कही ये बात