करण जौहर (Karan Johar) देश के जाने माने फिल्ममेकर हैं. उन्होंने एक्टिंग, डायरेक्शन, प्रोडेक्शन सबकुछ किया है. करीब 3 दशकों से वो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी फिल्मों के जरिए राज कर रहे हैं. करण ने इन कुछ सालों में कई हिट फिल्में दी हैं और स्टारकिड्स को भी लॉन्च किया है. हाल ही में उन्होंने सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को लॉन्च किया है. करण जौहर की फिल्म नादानियां (Nadaaniyan) में इब्राहिम नजर आए. उनके साथ खुशी कपूर नजर आईं. इस रोमांटिक कॉमेडी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
करण जौहर ने एक और स्टारकिड को लॉन्च कर दिया है जिसका ऐलान उन्होंने कुछ दिन पहले किया था. उनकी हालिया रिलीज फिल्म नादानियां से इब्राहिम अली खान ने डेब्यू किया है. उनके साथ खुशी कपूर नजर आई हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी से पहले भी करण जौहर कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं.
ये जवानी है दीवानी (2013)
अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ये जवानी है दीवानी 2013 में रिलीज हुई थी. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर है.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023)
करण जौहर निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के बीच की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया. इसमें कॉमेडी का भी भरपूर तड़का देखने के मिला. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.
2 स्टेट्स (2014)
चेतन भगत के नॉवेल 2 स्टेट्स पर आधारित अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने एक प्रेम कहानी को बहुत ही सटीक तरीके से पेश किया. इस फिल्म ने साबित कर दिया कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. ये हॉटस्टार पर है.
ये भी पढ़ें: दिल छू लेंगी Karan Johar की ये 7 फिल्में, कॉमेडी-रोमांस और फैमिली ड्रामा, सब कुछ मिलेगा
ऐ दिल है मुश्किल (2016)
ऐ दिल है मुश्किल एक रोमांटिक ड्रामा है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसका निर्देशन भी करण जौहर ने किया था. फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं. फिल्म हिट साबित हुई थी.
कुछ कुछ होता है (1998)
फिल्म कुछ कुछ होता है साल 1998 में आई थी. ये करण जौहर की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म है जिसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल लीड रोल में हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Karan Johar: करण जौहर
Nadaaniyan ही नहीं, इस वीकेंड पार्टनर संग निपटा डालें Karan Johar की ये 5 रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में