बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) आए दिन चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर से करण सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार किसी फिल्म या विवाद को लेकर नहीं बल्कि अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर वो लाइमलाइट में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर खुलासा किया कि है कि वो किसे डेट कर रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वो भरोसेमंद है और उनकी सारी बात सुनता है. आप भी जानना चाहते हैं वो कौन है, तो हम आपको बताते हैं.
करण जौहर ने खुलासा किया कि वो किसी को डेट कर रहे हैं. वो कोई और नहीं बल्कि इंस्टाग्राम है. जी हां, करण ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा करते हुए लिखा 'मैं इंस्टाग्राम को डेट कर रहा हूं! यह मेरी बात सुनता है...मुझे मेरे सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करता है और कुछ बिल भी भरता है! इसमें प्यार करने लायक क्या नहीं है?'
करण जौहर की डेटिंग लाइफ हमेशा प्राइेवेट ही रही है. एक बार करण ने डेटिंग एप पर अपने अनुभव को साझा कर हर किसी को दंग कर दिया था. उन्होंने खुद बताया था कि एक बार वो डेटिंग एप पर आए थे और जब वो किसी को टिक करते थे, तो वे उन्हें वापस टिक नहीं करते थे या कोई जवाब नहीं देते थे.
ये भी पढ़ें: Karan Johar ने फ्लॉन्ट की अपनी Nepo Baby टी-शर्ट, हो गए बुरी तरह से ट्रोल
वहीं हाल ही में करण ने एजियो लक्स वीकेंड में त्यानी ज्वैलरी के गिल्डेड ऑवर शोकेस के लिए रैंप पर उतरे थे. इस दौरान करण के स्लिम लुक ने सबका ध्यान खींचा था. करण जौहर ने फैशन शो में सफेद रंग के आउटफिट में रैंप वॉक किया जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें: Karan Johar के साथ फिल्म बनाएंगी Kangana Ranaut, 'अच्छा' रोल देने का किया वादा
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Karan Johar: करण जौहर
किसको डेट कर रहे हैं Karan Johar? सोशल मीडिया पर खुद कर दिया खुलासा