डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) ने साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' (Dhadak) के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में जाह्नवी और ईशान की जोड़ी को खूब पसंद किया गया और इसी कड़ी में दोनों स्टार्स की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. अब, धड़क के सीक्वल को लेकर खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) धड़क का दूसरा पार्ट बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि, इसके लिए उन्होंने जाह्नवी या ईशान नहीं, बल्कि एक नई जोड़ी को चुना है.
खबरों की मानें तो धड़क 2 (Dhadak 2) के लिए केजो ने सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chatuverdi) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को साइन किया है. फिल्म का डायरेक्शन शाजिया इकबाल करेंगी और एक डायरेक्टर के तौर पर उनकी ये डेब्यू फिल्म होगी.
यह भी पढ़ें- दिल थामकर देखें जाह्नवी कपूर का ये लुक, ब्लैक गाउन में ढाया ऐसा कहर, फैंस हुए घायल
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर की इस फिल्म के लिए सिद्धांत और तृप्ति दोनों ही काफी एक्साइटिड हैं. फिल्म की कहानी फाइल कर ली गई है साथ ही अगर सब कुछ ठीक रहा तो बेहद जल्द इसपर काम होना भी शुरू हो जाएगा. हालांकि, 'धड़क 2' को लेकर अभी किसी तरह का कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. साथ ही फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को लेकर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी पिछली बार फिल्म 'फोन भूत' में नजर आए थे. अब एक्टर जल्द ही 'युध्र' और 'खो गए कहां हम' में काम करते दिखाई देंगे. वहीं, तृप्ति डिमरी को आखिरा बार 'कला' में देखा गया था. एक्ट्रेस अब रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- पहले गिरते-गिरते बचीं फिर संभालते-संभालते हुईं परेशान, जाह्नवी कपूर के लिए मुसीबत बनी रिवीलिंग ड्रेस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Dhadak 2 से हुई Janhvi Kapoor और Ishaan Khatter की छुट्टी? इस हसीना संग रोमांस करते दिखेंगे Siddhant Chatuverdi