डीएनए हिंदी: गदर 2(Gadar 2) फेम एक्टर सनी देओल(Sunny Deol)के बेटे करण देओल(Karan Deol) ने हाल ही में बिमल रॉय की परपोती दृष्टि आचार्य से सगाई की है. जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.  सनी देओल के घर पर प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. देर रात को संगीत का फंक्शन हो रहा था, इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे और कई करीबी दोस्तों को एक साथ देखा गया था.

दरअसल, करण देओल के संगीत फंक्शन के दौरान उनके चाचा यानी बॉबी देओल और अभय देओल भी नजर आए थे. इस दौरान सनी देओल, अभय देओल, और बॉबी देओल तीनों एक साथ दिखाई दे रहे थे. तीन भाई पैपराजी के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे थे. 

ये भी पढ़ें- Gadar 2 Teaser Out: आ गया 'पाकिस्तान का दामाद', पहला वीडियो देखने के लिए रखा गया ये ट्विस्ट

कैजुअल लुक में दिखे सनी, अभय और बॉबी

अभय, सनी और बॉबी तीनों बेहद कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे थे. सनी देओल ब्लू डेनिम जींस और ब्लैक शर्ट में दिखाई दे रहे थे, तो वहीं बॉबी देओल भी व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए थे. इसके साथ ही अभय देओल ब्लैक टी शर्ट और वेस्ट कोट के साथ डार्क ब्लू जीन्स में हैंडसम नजर आ रहे थे. 

फंक्शन में लगा सितारों का मेला

सनी देओल के घर को देख कर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि वहां पर शादी का फंक्शन चल रहा है. करण देओल की खुशी में शरीक होने के लिए कई और सितारे भी दिखाई दिए थे. इसके अलावा घर परिवार के सदस्य भी इस फंक्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. 

ये भी पढ़ें- Gadar 2 की 'सकीना' 21 सालों में जरा भी नहीं बदलीं, लीक हुआ फिल्म से Ameesha Patel का फर्स्ट लुक?

18 जून को होगी शादी

इसके साथ ही बीते दिनों धर्मेंद्र ने करण की शादी को लेकर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि काफी लंबे वक्त के बाद परिवार में शादी है. धर्मेंद्र ने करण की मंगेतर को लेकर कहा कि वह सुंदर और समझदार लड़की है. आपको बता दें कि करण देओल की शादी 18 जून को होगी. 

गदर 2 में नजर आएंगे सनी 

वहीं, आपको बता दें कि सनी देओल जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर सनी देओल के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था, जो कि काफी दमदार नजर आ रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Karan Deol Sangeet Ceremony Gadar 2 Star Sunny Deol Bobby Deol And Abhay Deol gives pose to Paparazzi
Short Title
Karan Deol की संगीत सेरेमनी से जगमगाया घर, Sunny, Abhay और Bobby दिखे साथ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Sunny Deol Bobby Deol And Abhay Deol
Caption

 Sunny Deol Bobby Deol And Abhay Deol: अभय, सनी और बॉबी 

Date updated
Date published
Home Title

Karan Deol की संगीत सेरेमनी से जगमगाया घर, पैपराजी के सामने कैजुअल अंदाज में पोज देते दिखे Sunny, Abhay और Bobby