डीएनए हिंदी: एक्टर करण देओल (Karan Deol) और दृशा आचार्य (Drisha Acharya) की शादी हो चुकी है. करण ने शादी की पहली झलक भी पोस्ट कर दी थी जिसमें कपल मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. वहीं इस शादी (Karan Deol Drisha Acharya wedding) की कई फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हुईं. करीबी रिश्तेदार और दोस्त करण की शादी में शामिल हुए थे. वहीं धर्मेंद्र कि दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) के शादी में शामिल होने को लेकर काफी चर्चा थी. बीते दिनों खबर आई थी कि वो शादी में शामिल नहीं होंगी और आखिर में ऐसा ही हुआ.
दरअसल इस बात को लेकर काफी चर्चा थी कि करण देओल की शादी में उनकी सौतेली दादी हेमा मालिनी शामिल होंगी या नहीं. इसको लेकर लोग काफी उत्सुक थे. खबर आई थी कि दिग्गज एक्ट्रेस इस शादी में शामिल नहीं होंगी. एक सूत्र ने ईटाइम्स के साथ साझा किया था कि हेमाजी ने हमेशा धरमजी के पहले परिवार से एक गरिमापूर्ण दूरी बनाए रखी है इसलिए, नहीं, वो हिस्सा नहीं ले रही हैं. आखिर में हुआ भी कुछ यही.
हालांकि धर्मेंद्र और हेमा की दोनों बेटियां ईशा और अहाना के शादी में शिरकत होने की उम्मीद थी पर वो दोनों भी शादी में शामिल नहीं हुईं.
ये भी पढ़ें: Karan Deol और Drisha के रिसेप्शन में लगा सितारों का जमावड़ा, डैपर अंदाज में नजर आए Sunny-Bobby, यहां देखें फोटोज
करण और दृशा की शादी का फंक्शन मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में हुआ. इसके बाद उनका ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया जिसकी फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. रिसेप्शन का जश्न चकाचौंध और ग्रैंड रहा जिसमें बी-टाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: एक दूजे के हुए Karan Deol और Drisha Acharya, लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं Sunny Deol की बहू, देखें Photos
आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने दो शादियां की. उन्होंने पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से की तो दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की थी. हालांकि दोनों पत्नियों के बीच के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं. हालांकि हेमा मालिनी कभी भी धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी के बीच नहीं आती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Karan Deol और द्रिश की शादी में नहीं पहुंची हेमा मालिनी, इस वजह से बनाई थी दूरी