डीएनए हिंदी: सनी देओल(Sunny Deol) के बड़े बेटे करण देओल(Karan Deol) आज दृशा आचार्य(Drisha Acharya) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं. कपल मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में फैमिली और दोस्तों के बीच सात फेरे लेंगे. वहीं, बीते कुछ दिनों से प्री वैडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे थे. इसी बीच अब शादी को लेकर एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 

दरअसल, करण देओल की बारात की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. करण की बारात बैंड बाजे के साथ ताज लैंड्स एंड होटल पहुंच चुकी है. इस दौरान करण देओल घोड़ी पर सवार क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं. करण अपने दूल्हे वाले लुक में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. शादी की खुशी में करण डांस करते हुए भी दिखाई दिए हैं. 

ये भी पढ़ें- Karan Deol wedding: Ranveer से लेकर Salman तक Sunny Deol के बेटे की शादी में रंग जमाएंगे ये बॉलीवुड सितारे, लीक हुई गेस्ट लिस्ट

Karan Deol

इस अंदाज में नजर आए करण के परिवार के सदस्य

बारात के दौरान बॉबी देओल भी बेहद खुश दिख रहे हैं और वह लाइट ब्लू कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं. इसके साथ ही करण के पिता यानी एक्टर सनी देओल भी लाइट ग्रीन शेरवानी में नजर आ रहे हैं. इस दौरान सनी देओल काफी व्यस्त दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा अभय देओल व्हाइट शेरवानी और पगड़ी पहने हुए दिख रहे हैं.  वहीं, करण के दादा धर्मेंद्र भी ब्राउन कलर के आउटफिट में कार में बैठे हुए नजर आए हैं. 

ये भी पढ़ें- Karan Deol Wedding: प्री वेडिंग सेरेमनी में दिखा पापा Sunny Deol का जलवा, जानें हल्दी, मेहंदी और शादी की हर अपडेट

Bobby Deol Abhay Deol Sunny Deol

संगीत फंक्शन में धर्मेंद्र और सनी ने जमकर किया डांस

वहीं, बीते दिन करण देओल और दृशा के संगीत फंक्शन में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत थी. इस दौरान रणवीर सिंह, ईशा देओल, कृति सेनन, सलमान खान जैसे सितारे नजर आए थे. इसके साथ ही करण के संगीत में दादा धर्मेंद्र ने भी डांस किया था. इस दौरान धर्मेंद्र ने अपनी फिल्म यमला पगला दीवाना के गाने पर करण के साथ डांस किया था. वहीं,  पिता सनी देओल भी अपनी फिल्म गदर के गाने पर थिरकते हुए नजर आए थे. 

लंबे वक्त से कर रहे थे एक दूसरे को डेट

आपको बता दें कि करण देओल और दृशा एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे थे. दृशा प्रोड्यूसर बिमल रॉय की पोती हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Karan Deol Drisha Acharya Wedding Barat Arrives At Taj Lands end Bobby Deol Abhay Deol Gadar 2 Sunny Deol
Short Title
बैंड बाजे के साथ पहुंची Karan Deol की बारात, नजर आए दूल्हे के पापा सनी देओल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karan Deol Drisha Acharya Wedding
Caption

Karan Deol Drisha Acharya Wedding: करण देओल दृशा आचार्य 

Date updated
Date published
Home Title

बैंड बाजे के साथ पहुंची Karan Deol की बारात, कुछ इस अंदाज में नजर आए दूल्हे के पापा सनी देओल