कपूर परिवार को भारतीय सिनेमा का पहला फिल्मी परिवार कहा जाता है. खानदार की कई पीढ़ियों दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रही है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर राज कपूर, शशि कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर तक, इस परिवार ने इंडस्ट्री को कई सुपरस्टार दिए हैं. साथ ही सैकड़ों बेहतरीन फिल्में भी दी हैं. ना केवल एक्टिंग बल्कि कपूर परिवार अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. खासकर अपनी नीली आंखों को लेकर कपूर फैमिली हमेशा चर्चा में रही है. पर क्या आप इन नीली आंखों के पीछे का राज जानते हैं, नहीं तो हम आपको बताते हैं.
कपूर खानदान के सदस्य दशकों से फिल्मों पर राज कर रहे हैं. वो अपनी खूबसूरती के कारण भी सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टिंग के अलावा एक और चीज है जो लोगों को कपूर परिवार के सदस्यों की ओर आकर्षित करती है और वो है उनकी नीली आंखें. इस खानदान में सबसे पहले पृथ्वीराज कपूर ने ही कला की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने ही हिंदी सिनेमा में कपूर खानदान की नींव रखी थी. पृथ्वीराज ने उस जमाने में अपने दम पर मुंबई में एक खास जगह बनाई थी और फिर पीढ़र दर पीढ़ी उनका परिवार मनोरंजन की दुनिया में बेहतरीन काम करता गया.
पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटे थे: राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर, जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग की थी. तीनों ही उस दौर के सुपरस्टार थे. इसके बाद राज कपूर के बच्चों ने इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा नाम कमाया, जबकि शम्मी कपूर और शशि कपूर के बच्चे इंडस्ट्री से दूर रहे.
ये भी पढ़ें: खूबसूरत आंखों के लिए फेमस हैं बॉलीवुड के ये 10 एक्टर्स
अब नीली आंखों की बात करें तो राज कपूर की आंखें नीली थीं और उनके बेटे रणधीर कपूर की भी अपने पिता की तरह नीली आंखें हैं. रणधीर कपूर की बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर की आंखें अपने दादा और पिता की तरह नीली हैं. हालांकि, ऋषि कपूर के दोनों बच्चों रिद्धिमा और रणबीर कपूर की आंखें सामान्य हैं. वहीं करीना कपूर के बेटे तैमूर और जेह की आंखें भी नीली हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर की आंखें भी नीली हैं. राहा की आंखें देखकर लोगों को ऋषि कपूर और राज कपूर की याद आ गई.
ये भी पढ़ें: Pakistani के Peshawar में जर्जर पड़ी कपूर खानदान की हवेली, कहीं पड़ा कूड़ा तो कहीं टूटी दीवारें, देखें तस्वीरें
अब सवाल ये है कि उन्हें ये विरासत कहां से मिली है. तो आपको बता दें कि पृथ्वीराज कपूर ने 1923 में रामसरणी मेहरा से शादी की थी. रामशरणी की आंखें नीली थीं और यहीं से नीली आंखों की विरासत आगे बढ़ी. पृथ्वीराज का निधन 65 की उम्र में हो गया था. इसके बाद उनके बच्चों और पोते-पोतियों ने विरासत को आगे बढ़ाया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kapoor family
क्या है Kapoor खानदान की नीली आंखों के पीछे का राज? इस खास शख्स से है सारा कनेक्शन