डीएनए हिंदी: कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी सिंगिंग और एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. कपिल कई फिल्मों में लीड के तौर पर नजर आ चुके हैं. उनकी ये फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई ना कर पाई हो पर कपिल की एक्टिंग की क्रिटिक्स से लेकर पब्लिक ने काफी तारीफ की. हाल ही में वो फिल्म 'ज्विगाटो' (Zwigato) में एकदम अलग अवतार में नजर आए. फिल्म देखने के बाद कई क्रिटिक्स से लेकर सेलेब्रिटीज ने कपिल शर्मा की तारीफें की हैं. वहीं खबर आ रही है कि उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कपिल शर्मा जल्द ही बॉलीवुड डीवाज करीना कपूर खान, कृति सनोन और तब्बू स्टारर फिल्म द क्रू में शामिल हो सकते हैं. जी हां, इस खबरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर मिलकर बना रही हैं. फैंस जहां तीनों एक्ट्रेसेस को देखने के लिए बेताब थे वहीं अब फिल्म से कपिल के जुड़ने की खबर ने और भी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
खबर है कि इस फिल्म के मेकर्स ने कुछ स्टार्स के साथ काम करना शुरू भी कर दिया है. पिछले महीने, कृति सनोन ने खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और करीना कुछ दिन पहले ही उनके साथ शामिल हुई थीं. वहीं हाल ही में तब्बू ने इसकी शूटिंग शुरू की थी. ऐसे में खबर है कि जल्द ही कपिल भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Tabu और Kriti Sanon से आगे इस वजह से ट्रोल हुईं Kareena Kapoor Khan, लोगों ने जमकर लगाई क्लास
Zwigato को मिला था लोगों को प्यार
कपिल शर्मा की कुछ दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ज्विगाटो को काफी तारीफें मिलीं. इसमें वो एक फूड डिलिवरी एप ज्विगाटो में डिलिवरी पार्टनर के रोल में नजर आए. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक डिलिवरी पार्टनर अपने परिवार का गुजारा करने के लिए जूझ रहा है. फिल्म में कपिल के अलावा सहाना गोस्वामी (Shahana Goswami) भी नजर आईं जो इसमें उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं. वहीं इस फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: अपने शो में इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं कपिल शर्मा, चैनल ने लगाया बैन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kapil Sharma की झोली में गिरी बड़ी फिल्म, तीन तीन सुपरस्टार्स वाली इस फिल्म में आएंगे नजर