डीएनए हिंदी: अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक बयान को लेकर भी चर्चा में रहने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. कंगना रनौत ने हाल ही में एक ऐसी स्टोरी शेयर की है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में लेकिन उससे पहले जानेंगे कि एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में क्या कुछ लिखा है?

लेटेस्ट पोस्ट में क्या बोलीं एक्ट्रेस?
कंगना ने बिना किसी का नाम लिए एक और धमकी भरी स्टोरी शेयर की है. अपनी इस स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'जो लोग मुझे लेकर परेशान थे उन्हें बता दूं कि कल रात से मेरे आसपास कोई अजीब घटना नहीं घटी है. किसी ने मुझे फॉलो नहीं किया है. देखो, जो लोग लातों से मानते हैं, वो सिर्फ लातों से ही मानते हैं. चंगू-मंगू को मैसेज देना चाहूंगी कि बच्चों तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा है...सुधर जाओ नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी....और जिनको लगता है कि मैं पागल हूं, तुमको ये तो पता है कि मैं पागल हूं लेकिन ये पता नहीं है कि कितनी बड़ी वाली हूं.'

Kangana Ranaut

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इससे पहले कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबी-चौड़ी स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था कि कोई उनकी जासूसी कर रहा है. इसके पीछे एक्ट्रेस ने किसी बॉलीवुड कपल का हाथ होने की बात कही. अपनी स्टोरी में कंगना रनौत ने लिखा था, 'मैं जहां भी जाती हूं मेरा पीछा किया जाता है. मेरी जासूसी हो रही है. हर कोई जानता है कि पैपराजी स्टार्स से तभी मिल पाते हैं जब उन्हें इस बात खबर दी जाती है. आजकल वे क्लिक एक्टर्स के पैसे भी लेने लगे हैं. मेरी टीम या मैं उन्हें पैसे नहीं दे रहे हैं तो उन्हें पैसे कौन दे रहा है?'

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने सेलेब्रिटी कपल पर लगाया जासूसी का आरोप, बिना नाम लिए सुनाई खरी खोटी

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि उन्हें उनके व्हाट्सएप डेटा से प्रोफेशनल और पर्सनल जानकारियों के लीक होने का शक है. वे जहां भी जाती हैं, पैप्स उनसे पहले ही वहां पहुंच जाते हैं. यहां तक की उनकी पार्किंग और घर की छत पर भी उन्हें जूम कैमरे के साथ स्पॉट किया जाता है.

कंगना ने किया Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की ओर इशारा?

इधर, मामले को लेकर एक्ट्रेस ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इसे लेकर तमाम तरह के हिंट्स दिए थे. कंगना रनौत ने लिखा था कि ये सब करने के पीछे एक सेलिब्रिटी कपल का हाथ है. इसे लेकर हिंट देते हुए कंगना ने कहा, 'वो मेरे जैसे कपड़े पहनती है, मेरे घर जैसे इंटीरियर डिजाइन बनवाती है. यहां तक कि उसने मेरे हेयर स्टाइलिस्ट और होम स्टाइलिस्ट को भी हायर कर लिया है, जिन्होंने बाद में मेरे साथ काम करने से मना कर दिया. उसके पति ने उसे प्रोड्यूसर बनने पर मजबूर किया और महिला-केंद्रित फिल्में ज्यादा करने के लिए कहा. वो एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग रहते हैं. उसने अपनी शादी में वही साड़ी पहनी थी, जो मैंने पहले अपने भाई की शादी के रिसेप्शन में पहनी थी.'

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने गलती से दे दिया Sidharth Malhotra-Kiara Advani की शादी का हिंट? वायरल हुआ Video

Alia Bhatt

आलिया ने पहनी थी कंगना रनौत के जैसी साड़ी

अब कंगना के इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सब उन्होंने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) के लिए कहा है. एक्ट्रेस ने अपने नोट में दावा किया है कि लड़की ने अपनी शादी में उनके जैसी साड़ी पहनी थी. इससे जुड़ी एक फोटो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो खुद कंगना रनौत ही बता सकती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kangana Ranaut Warning Is For Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Spying On Her fans decodes actress post
Short Title
Kangana Ranaut ने इशारों-इशारों में Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को दी धमकी?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kangana Ranaut ने Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को दी धमकी?
Date updated
Date published
Home Title

Kangana Ranaut ने इशारों-इशारों में Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को दी धमकी? कहा 'सुधर जाओ नहीं तो घर में घुस कर मारुंगी'