डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन अपनी फिल्म या फिर बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई हैं. कंगना ने हाल ही में बिलकिस बानो मामले (Bilkis Bano case verdict) पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है. साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि उनके पास इसके लिए पहले से ही एक 'स्क्रिप्ट तैयार' है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (Bilkis Bano case film) उनकी इस फिल्म को नहीं दिखाना चाहता है. 

कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा कि टॉप स्टूडियो से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक कोई भी उन्हें ये फिल्म बनाने में सपोर्ट नहीं कर रहा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा 'मैं वो कहानी बनाना चाहती हूं, मेरे पास स्क्रिप्ट तैयार है, मैंने उस पर तीन साल तक रिसर्च किया और काम किया.'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा 'लेकिन नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और अन्य स्टूडियो ने मुझे लिखा कि उनके पास स्पष्ट दिशानिर्देश हैं कि वे ऐसा नहीं करते हैं. जियो सिनेमा ने कहा कि हम कंगना के साथ काम नहीं करते क्योंकि वह बीजेपी का समर्थन करती हैं और जी विलय के दौर से गुजर रहा है. मेरे पास क्या ऑप्शन है?'

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut और Javed Akhtar के मानहानि मुकदमे पर आज होगी सुनवाई, एक्ट्रेस ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की अपील

क्या है बिलकिस बानो केस 

गुजरात में साल 2002 में दंगा हुआ था तभी बिलकिस बानो नाम की महिला के साथ गैंगरेप हुआ था साथ ही उसके परिवार के 7 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद दोषियों को आजीवन कारावास की सजा हुई. मुंबई में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने इस मामले में 2008 में 11 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. गुजरात सरकार ने 2022 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे सभी 11 दोषियों को रिहा कर दिया था. वहीं हाल ही में  रेप के 11 दोषियों की सजा माफ करने के गुजरात सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है.

ये भी पढ़ें: 2023 में आई इन 7 हसीनाओं की फिल्मों ने मेकर्स को किया कंगाल

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kangana Ranaut wants make Bilkis Bano case film claims Netflix Amazon Prime Video jio cinema refused
Short Title
बिलकिस बानो केस पर फिल्म बनाना चाहती हैं कंगना रनौत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kangana Ranaut wants to make film on Bilkis Bano case
Caption

Kangana Ranaut wants to make film on Bilkis Bano case

Date updated
Date published
Home Title

बिलकिस बानो केस पर फिल्म बनाना चाहती हैं कंगना रनौत पर इन मुश्किलों का कर रही हैं सामना, जानें पूरा मामला

Word Count
443
Author Type
Author