डीएनए हिंदी: कंगना रनौत(Kangana Ranaut) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार हैं. वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चंद्रमुखी 2(Chandramukhi 2) के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. वहीं, यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जो लोगों को काफी पसंद आया था. वहीं, हैदराबाद में फिल्म के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत ने साउथ सुपरस्टार प्रभास(Prabhas) के बारे में बात की है. 

दरअसल, हैदराबाद में शनिवार के दिन प्रेस मीट के दौरान एक रिपोर्टर के द्वारा कंगना से पूछा गया था कि क्या वह एक निरंजन 2 के लिए प्रभास के साथ फिर से काम करना चाहेंगी. जिसपर कंगना ने जवाब देते हुए कहा कि बेशक मुझे अच्छा लगेगा. मैं उनकी सफलता से बहुत खुश हूं वह एक पैन इंडिया स्टार के रूप में इंक्रेडिबली सक्सेसफुल रहे हैं. जब हमने वह फिल्म की थी तब हम दोनों बहुत छोटे थे. 

प्रभास की तारीफ में कंगना ने कही ये बात

कंगना ने प्रभास की काफी तारीफ भी और उनके संग अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने उनके और क्रू के साथ टेस्टी खाना किया. एक्ट्रेस ने कहा कि प्रभास बहुत अच्छे होस्ट हैं. उन्होंने अपने फार्महाउस पर हमें अमेजिंग खाना खिलाया और वे बहुत ही काइंड थे. कंगना ने आगे कहा कि वे बहुत शांत रहते थे और एक दूसरे को अक्सर चिढ़ाते भी थे. मुझे भी उनसे मिलना अच्छा लगता है और वैसे भी ये एक दशक हो गया है मिले हुए. इसलिए उन्हें एक पर्सन के तौर पर एक एक्टर के तौर पर ग्रोथ करते हुए देखना काफी अच्छा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. 

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut की मां खेतों में 8 घंटे करती हैं काम, फोटो शेयर कर बोलीं 'मेरी वजह से अमीर नहीं हैं माता जी'

इस फिल्म में नजर आए थे कंगना और प्रभास

आपको बता दें कि कंगना रनौत और प्रभास सबसे पहले पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म एक निरंजन में नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. 

हाल ही में कंगना ने शेयर किया चंद्रमुखी 2 का प्रोमो

वहीं, हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर चंद्रमुखी 2 का एक नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें चंद्रमुखी(कंगना रनौत) और वेट्टियान राजा(राघवा लॉरेंस) के बीच तलवारबाजी की लड़ाई दिखाई गई है. बता दें कि कंगना रनौत की यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. चंद्रमुखी 2 को द वैक्सीन वॉर और फुकरे 3 से कड़ी टक्कर मिलेगी.

ये भी पढ़ें- अच्छा या बुरा, जानें Jawan Review पर कंगना ने शाहरुख के लिए क्या कहा

जल्द इन फिल्मों में दिखेंगी कंगना

इस फिल्म के अलावा बात की जाए तो कंगना रनौत की दो फिल्में लाइन में है. कंगना जल्द ही फिल्म तेजस में एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में दिखेंगी. इसके साथ ही वो फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर नजर आएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kangana Ranaut Want To Work With Prabhas Again for Film Ek Niranjan 2 Chandramukhi 2 Promotion Viral Video
Short Title
Kangana Ranaut ने Prabhas संग काम करने की जताई इच्छा, एक्टर की तारीफ में कही ये
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kangana Ranaut Prabhas
Caption

Kangana Ranaut Prabhas

Date updated
Date published
Home Title

Kangana Ranaut ने Prabhas संग काम करने की जताई इच्छा, एक्टर की तारीफ में कही ये बात

Word Count
581