कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर चर्चा में है. यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के ऊपर है. इन सभी के बीच कंगना रनौत ने हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) संग दोबारा काम करने वाली बात को लेकर रिएक्ट किया है. सभी जानते हैं कि दोनों एक्ट्रेसेस फिल्म तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu)में साथ नजर आ चुकी हैं. इसके साथ इस फिल्म के सीक्वल तनु वेड्स मनु रिटर्न (Tanu Weds Manu Return) में भी दोनों साथ नजर आईं थी. हालांकि इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के दोबारा काम नहीं किया, क्योंकि कंगना ने स्वरा को 2020 में ट्विटर पर बहस के दौरान बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा था. 

दरअसल, हाल ही में यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर संग दोबारा काम करने को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, '' हां बिल्कुल हम साथ काम कर सकते हैं.  उस वक्त उनकी विचारधारा अलग थी. वो हमेशा कम्युनिज्म और समाजवाद को लेके उसके आईडिया सेट पर भी चलते हैं. मैंने कभी भी किसी एक्टर या किसी भी शख्स के बारे में उनके इंटरव्यू के आधार पर कोई धारणा नहीं बनाई है, यह खास अधिकार वामपंथियों के पास है, हमारे साथ नहीं. मैंने अलग अलग विचारधाराओं के लोगों के साथ काम किया है. अगर मुझे कोई व्यक्ति पसंद नहीं है, तो भी मैं उनके साथ काम कर सकता हूं, क्योंकि मैं उस व्यक्ति के कैरेक्टर पर फैसला नहीं दे सकती.

यह भी पढ़ें- Emergency Box Office Collection: संडे के दिन कंगना रनौत की फिल्म ने दिखाया कमाल, कमा डाले इतने करोड़

इमरजेंसी में नजर आए ये एक्टर्स

काम को लेकर बात करें, तो कंगना इन दिनों अपनी 17 जनवरी को रिलीज फिल्म इमरजेंसी को प्रमोट करने में व्यस्त हैं. फिल्म का निर्देशन और लेखन भी कंगना रनौत ने किया है. इसमें कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी. मिलिंद सोमन अहम रोल में नजर आई हैं.

यह भी पढ़ें- Salman Khan संग कैसा है Kangana Ranaut का रिश्ता, 'क्वीन' ने किया खुलासा

इमरजेंसी ने किया इतना कलेक्शन

इमरजेंसी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म जैसा कि 17 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस दिन मूवी ने 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन 3.6 करोड़ की कमाई की. वहीं, मूवी ने तीसरे दिन 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया. इमरजेंसी ने पहले वीकेंड पर कुल 10.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kangana Ranaut Talk About Swara Bhasker If She Will Ever Work With Her Again Amid Emergency Promotion
Short Title
कई झगड़ों और विवादों के बाद क्या Swara Bhasker संग दोबारा काम करेंगी Kangana Ran
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kangana Ranaut,Swara Bhasker
Caption

Kangana Ranaut,Swara Bhasker

Date updated
Date published
Home Title

कई विवादों के बाद क्या Swara Bhasker संग दोबारा काम करेंगी Kangana Ranaut,'क्वीन' ने किया खुलासा
 

Word Count
453
Author Type
Author