कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर ही सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों में रोल ठुकरा चुकी हैं. हालांकि उसके बाद भी वह दबंग खान की बड़ी तारीफें करती रही हैं. एक्ट्रेस ने पहले भी बताया था सुपरस्टार ने उन्हें बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) और सुल्तान (Sultan) ऑफर की थी. हालांकि उन्होंने उनके दोनों ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन उन्होंने कहा कि सलमान उनके साथ हमेशा ही अच्छे और सपोर्टिव रहे हैं. वहीं, हाल ही में उन्हें अपने और सलमान खान की दोस्ती के बारे में बात की है.
दरअसल, कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन कर रही हैं. इन सभी के बीच वह न्यूज18 के साथ इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के साथ अपने करीबी रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, '' सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं और हमें कई मौके मिलें हैं जब हम साथ काम कर सकें. लेकिन आप जानते हैं देखते हैं. किसी तरह यह कभी एक साथ नहीं आया.
यह भी पढ़ें- Emergency Trailer 2: इंदिरा गांधी के रोल में बेखौफ दिखीं Kangana Ranaut,कर दी युद्ध की घोषणा
सलमान की तारीफ में कंगना ने कही ये बात
इमरजेंसी ट्रेलर लॉन्च पर कंगना ने सलमान खान की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, '' अगर आप सलमान जी को देखें, तो उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं. जो लोग उससे प्यार करते हैं वो उससे प्यार करते रहेंगे, लेकिन जो लोग उसे परेशान करने वाले होते हैं, वो जाहिर तौर पर उससे नफरत करेंगे. चाहे वह उसके कॉम्पिटिटर हों या फिल्म इंडस्ट्री के लोग हों. उन्होंने यह भी कहा कि सलमान की सफलता और इंफ्लूएंस कभी कभी उन्हें लोगों का निशाना बना सकता है.
यह भी पढ़ें- प्रीति जिंटा से यामी गौतम तक, Kangana Ranaut ने हिमाचली महिलाओं पर कही ये बात
इमरजेंसी इस दिन होगी रिलीज
मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की सफलता के बाद कंगना अपनी दूसरी डायरेक्शन फिल्म, इमजेंसी रिलीज करने के लिए तैयार हैं. इमरजेंसी भारत के उस इतिहास को दिखाएगी, जब देश में आपातकाल लगा था और उसके बाद बुरे हालात पैदा हो गए थे. यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी और इसमें श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी नजर आएंगी.
इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान
वहीं, सलमान खान फिल्म सिकंदर में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना होगी. यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Salman Khan संग कैसा है Kangana Ranaut का रिश्ता, 'क्वीन' ने किया खुलासा