कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी (Emergency) पिछले साल से चर्चा में है. इसकी रिलीज कई बार टल चुकी है और अब आखिरकार ये सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर (Emergency Trailer) भी रिलीज किया गया था. इसी बीच मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. फिल्म इमरजेंसी बांग्लादेश में रिलीज नहीं होगी. इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है.

इमरजेंसी में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. वो फिल्म में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रही बल्कि उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है. ऐसे में तमाम विवाद के बाद फिल्म को आखिरकार रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई थी. हालांकि लंबी लड़ाई के बाद इसे अब भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 70 के दशक में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान आपातकाल के काले दौर पर आधारित ये फिल्म बांग्लादेश में रिलीज नहीं होगी.

बॉलीवुड हंगामा की मानें तो फिल्म से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया है कि इस फैसले के पीछे भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहा मुद्दा है. साथ ही बांग्लादेश के पूर्व पीएम शेख मुजीबुर रहमान की हत्या का चित्रण शामिल है.

ये भी पढ़ें: Karan Johar के साथ फिल्म बनाएंगी Kangana Ranaut, 'अच्छा' रोल देने का किया वादा

फिल्म में दिखाया गया ये हिस्सा
इमरजेंसी 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की सरकार की भूमिका और शेख मुजीबुर्रहमान को दिए गए समर्थन को दिखाया गया है, जिन्हें बांग्लादेश का जनक कहा जाता है. फिल्म में बांग्लादेशी चरमपंथियों के हाथों मुजीबुर्रहमान की हत्या को भी दिखाया गया है. इसके कारण माना जा रहा है कि बांग्लादेश में फिल्म पर बैन लगा दिया गया.

ये भी पढ़ें:  Emergency trailer 2: इंदिरा गांधी के रोल में बेखौफ दिखीं Kangana Ranaut,कर दी युद्ध की घोषणा

ये है फिल्म की स्टारकास्ट
कंगना इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं. वहीं अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के रोल में नजर आएंगे और श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में दिखाई देंगे. इसके अलावा फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन, पुपुल जयकर के रोल में महिमा चौधरी और जगजीवन राम के रोल में दिवंगत सतीश कौशिक दिखाई देंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kangana Ranaut starrer Emergency gets banned in Bangladesh ahead of release India Bangladesh political relationship reason
Short Title
Kangana Ranaut को लगा झटका, इस देश में नहीं रिलीज होगी Emergency
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Emergency
Caption

Emergency 

Date updated
Date published
Home Title

Kangana Ranaut को लगा झटका, इस देश में नहीं रिलीज होगी Emergency, यहां है पूरी वजह

Word Count
417
Author Type
Author