कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा में से एक हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई शानदार फिल्में की है. इसके अलावा एक्ट्रेस को उनके काम के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. वहीं, अब कंगना हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करने के लिए तैयार है. एक्ट्रेस जल्द ही एक शानदार एक्टर के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
कंगना रनौत हॉलीवुड ड्रामा ब्लेस्ड बी द इविल में दिखाई देंगी. फिल्म के सारांश के मुताबिक कहानी एक ईसाई कपल के आसपास घूमने वाली है, जो कि गर्भपात के दर्द से गुजर रहे हैं, जिसके बाद कपल एक फार्महाउस में कुछ वक्त रहने जाते हैं. हालांकि उनकी नई शुरुआत, उनके लिए मुश्किल खड़ी कर देती है.
यह भी पढ़ें- 'आसान नहीं था', सिर पर कलश रख दिल्ली के 100 साल पुराने घर में Kangana Ranaut ने ली एंट्री, दिखाई MP बंगले की झलक
इन स्टार्स के साथ नजर आएंगी कंगना
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक लायंस मूवीज की इस प्रोजेक्ट में कंगना के साथ टीन वुल्फ स्टार टायलर पोसी और स्कारलेट रोज स्टेलोन नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग जल्द ही न्यूयॉर्क में होने वाली है. निर्माताओं ने ये भी कहा है कि हाल ही में घोषित ट्रम्प इंडस्ट्री टैरिफ से उत्पन्न किसी भी अनिश्चितता से बचने के लिए अमेरिकी स्थानों को शूटिंग के लिए चुना गया है.
टेलिंग पॉन्ड फेम डायरेक्टर अनुराग रुद्र इस फिल्म की कहानी लिखेंगे, जिसे उन्होंने लायंस मूवीज की अध्यक्ष और संस्थापक गाथा तिवारी के साथ मिलकर लिखा है.रुद ने कहा, ' ग्रामीण भारत में जन्म लेने और बचपन बिताने के कारण मुझे ऐसी कहानियां सुनाई गई जो मेरे दिल दिमाग में बस गई. यह लोककथा इतनी खास थी कि मुझे वाकई में सभी कहानियों पर विश्वास था, और मैं उन्हें सिनेमा की कला के माध्यम से इंटरनेशनल स्तर पर पेश करना चाहते थे. सपनों और वास्तविकता से जुड़ने का सबसे मजबूत और सबसे सुंदर तरीका है.
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut जैसे कर्ली बाल पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
वहीं, तिवारी ने ब्लेस्ड बी द एविल को लेकर कहा कि, '' ब्लेस्ड बी द एविल' जैसी कहानी बहुत अलग है. लायंस मूवीज ने सस्पेंस और ड्रामा के साथ एक रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी तैयार की है. स्ट्रीमिंग और बिक्री दोनों के मामले में इंटरनेशनल बाजारों में भी इसकी बहुत संभावना है.
कंगना रनौत इस फिल्म में आईं थी नजर
बता दें कि कंगना रनौत 4 नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं और वह चार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं. वह एक एक्ट्रेस होने के अलावा एक फिल्म निर्माता और पॉलिटिशियन भी हैं, जो कि लोकसभा में सांसद के रूप में कार्यरत हैं. काम को लेकर बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में नजर आईं थी, जो कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर आधारित है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kangana Ranaut
Hollywood में डेब्यू करेंगी Kangana Ranaut, इस स्टार के साथ आएंगी नजर