कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में जातिवाद और वर्गवाद को लेकर बयान दिया है. वहीं, अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कोंकणा सेन शर्मा की इन बातों पर सहमति जताई है और कहा है कि इंडस्ट्री टैलेंटेड एक्टर्स का करियर बर्बाद करती है और उन्हें इंडस्ट्री में सम्मान नहीं मिलता है. 

दरअसल, शनिवार 12 अक्टूबर को कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म इंडस्ट्री में जाति और वर्ग के आधार पर भेदभाव करने पर कोंकणा के बयान को शेयर किया है. एक्ट्रेस ने नोट शेयर कर लिखा-निश्चित तौर से और वह जाति यह है कि क्या आपके पूर्वज पाकिस्तानी शरणार्थी थे या पूर्व-स्वतंत्रता में पाकिस्तानी वेश्यालयों में काम करना या 80 के दशक में हाजीमस्तान या दाऊद के साथ दोस्ती करना और समकालीन समय में अगर आप ड्रग्स या बाकी राष्ट्र विरोधी गतिविधियां करते हैं या मूवी माफिया गिरोह का हिस्सा है और टैलेंटेड कलाकारों के करियर को बर्बाद करते हैं, तो आपको पूरा सम्मान मिलेगा. बस इतना ही वे केवल ऊंची जाति के लोगों को जानते हैं और उनका सम्मान करते हैं. बाकी सभी बाहरी है.

Kangana Ranaut insta story

यह भी पढ़ें- Emergency विवाद के बीच Kangana Ranaut ने अपने लिए खरीदी कार, कीमत जान होंगे हैरान

कोंकणा ने जातिवाद पर कही ये बात

कोंकणा सेन शर्मा ने हाल ही में यूट्यूब चैनल पर सुचरिता त्यागी के साथ इंटरव्यू में बात की और उन्होंने इस दौरान कहा, '' फिल्म सेट, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में, जाति और वर्ग के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है. किसे कहां बैठना है? बैठने की इजाजत है भी या नहीं? किसे क्या खाना है? किसका बाथरूम कहां होगा? ये सब जाति के आधार पर तय होता है.

यह भी पढ़ें- 'जाति देखकर बॉलीवुड में होता है भेदभाव', Konkona Sen Sharma ने खोले फिल्म इंडस्ट्री के काले राज

इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के साथ होता है भेदभाव

उन्होंने आगे कहा कि, '' अगर आप सीनियर एक्ट्रेस नहीं है, जैसे कि एक महिला व्यक्ति या एडी भी, तो उनके साथ कैसा बर्ताव किया जाता है. उनके शरीर को धक्का दिया जाता है. ये छोटी छोटी चीजें हैं जो आप हर समय हर जगह देखते हैं. उस माहौल में काम करना बहुत मुश्किल है. इसे देखना मुश्किल है, इसलिए मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि इससे गुजरना कितना मुश्किल है. 

हेमा कमेटी पर बोलीं कोंकणा

उन्होंने ये भी बताया कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री में सेट पर यौन उत्पीड़न की कई घटनाएं दर्ज की जाती है. न्यायमूर्ति हेमा कमेटी की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ गलत व्यवहार का खुलासा होने के कुछ दिनों बाद यह बात सामने आई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Kangana Ranaut React On Konkona Sen Sharma Remark On casteism In Film Industry
Short Title
Kangana Ranaut ने Konkona के जातिवाद भेदभाव बयान पर किया रिएक्ट, क्वीन ने कही ये
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Konkona Sen Sharma, Kangana Ranaut
Caption

Konkona Sen Sharma, Kangana Ranaut

Date updated
Date published
Home Title

Kangana Ranaut ने Konkona के जातिवाद भेदभाव बयान पर किया रिएक्ट, क्वीन ने कही ये बात

Word Count
475
Author Type
Author