डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने एक्टिंग टैलेंट के साथ-साथ बेबाक अंदाज के जरिए भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो इंडस्ट्री के साथ-साथ देश से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय खुलकर जाहिर करती दिखाई देती हैं. वहीं, हाल ही में कंगना, कर्तव्य पथ के उद्घाटन पर पहुंची थीं जहां पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया है. वहीं, इस दौरान कंगना ने ईवेंट पर मौजूद मीडिया से अपने राजनीतिक विचारों पर खुलकर बात की है. इस बातचीत के दौरान कंगना ने खुद को नेताजी सुभाष चंद्र वादी बताया है और कांग्रेस पर ली चुटकी है.
08 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल विस्टा ऐवन्यू प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है. पीएम मोदी ने शाम 7 बजे इंडिया पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण और कर्तव्य पथ का उद्घाटन भी कर दिया है. इस प्रोग्राम में राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ कई बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की थी जिसमें कंगना रनौत भी शामिल थीं.
ये भी पढ़ें- Mahesh Bhatt ने किया था धर्म परिवर्तन? Kangana Ranaut ने वीडियो शेयर कर खोली डायरेक्टर की पोल?
कंगना ने इस इवेंट पर मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने कहा- 'मैं नेताजी के बारे में हमेशा खुलकर बोलती आई हूं. मैं तो हमेशा कहा है कि मैं गांधीवादी नहीं हूं, नेताजी सुभाष चंद्रवादी हूं. मैं उन लोगों में हूं जो मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा पर विश्वास रखते है'.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने जिनसे सीखे थे एक्टिंग के गुण, अब उन्हीं को करने जा रही हैं डायरेक्ट
कंगना ने आगे कहा कि 'आज एक ऐतिहासिक दिन है और आज में इसका हिस्सा बनकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. मैंने हमेशा से ही कहा है कि हमें आजादी नेताजी की वजह से और उनकी तरह कई क्रांतिकारियों चाहे वीर सावरकर हो उनकी वजह से ही मिली है. हमें आजादी मांगने से नहीं मिली है हमें अपने हक से मिली है'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Kangana Ranaut ने खुद को बताया 'नेताजी सुभाष चंद्र वादी', बोलीं- मैं गांधी वादी नहीं...