डीएनए हिंदी: अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक बयान को लेकर भी चर्चा में रहने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. कंगना रनौत ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देख सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लोगों के मन में कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में-

क्या है पूरा मामला?
बी टाउन की क्वीन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने मुंबई वाले घर की एक झलक दिखाई. इसे लेकर कंगना ने एक वीडियो शेयर कर अपने इंटीरियर के बारे में बताया. हालांकि, इंटीरियर से अलग वीडियो में लोगों की नजर एक्ट्रेस के घर के बाहर लगे एक बोर्ड पर ठहर गई. इस बोर्ड पर ऐसा कुछ लिखा है जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने Aamir Khan को कहा 'बेचारा', बोलीं 'कैसे नाटक कर रहा है'

दरअसल, कंगना रनौत के घर के एक दरवाजे के पास खास बोर्ड लगा था. इस बोर्ड पर अदाकारा के घर में बिना अनुमति घुसने वालों के लिए साफ-साफ धमकी लिखी थी. बोर्ड पर लिखा था, 'घुसपैठ निषेध. उल्लंघन करने वालों को गोली मार दी जाएगी और अगर बच गए तो फिर से गोली मार दी जाएगी.'

यहां देखें फोटो-

Kangana Ranaut home

बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है. इससे पहले अदाकारा बिना नाम लिए बॉलीवुड के एक फेमस कपल पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगा चुकी हैं. मामले को लेकर एक स्टोरी शेयर करते हुए कंगना ने लिखा था, 'मैं जहां भी जाती हूं मेरा पीछा किया जाता है. मेरी जासूसी हो रही है. हर कोई जानता है कि पैपराजी स्टार्स से तभी मिल पाते हैं जब उन्हें इस बात खबर दी जाती है. आजकल वे क्लिक एक्टर्स के पैसे भी लेने लगे हैं. मेरी टीम या मैं उन्हें पैसे नहीं दे रहे हैं तो उन्हें पैसे कौन दे रहा है?'

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने सेलेब्रिटी कपल पर लगाया जासूसी का आरोप, बिना नाम लिए सुनाई खरी खोटी

एक्ट्रेस ने आगे बताते हुए कहा था कि वे जहां भी जाती हैं, पैप्स उनसे पहले ही वहां पहुंच जाते हैं. यहां तक की उनकी पार्किंग और घर की छत पर भी उन्हें जूम कैमरे के साथ स्पॉट किया जाता है. कंगना रनौत की इस बात ने फैंस को हैरान कर दिया था. वहीं, अब उनके घर के बाहर लगे इस बोर्ड को देखकर भी लोग दंग रह गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Kangana Ranaut Mumbai House Has Warning Sign Board For Trespassers Saying Violaters Will Be Shot
Short Title
'घर में घुसे तो गोली मार दी जाएगी', कंगना रनौत ने अब किसे दी खुली धमकी?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
Date updated
Date published
Home Title

Kangana Ranaut: 'घर में घुसे तो गोली मार दी जाएगी', कंगना रनौत ने अब किसे दी खुली धमकी?