डीएनए हिंदी: Kangana Ranaut Mortgaging Property For Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों ट्विटर पर अपनी वापसी को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इरजेंसी' (Emergency) की शूटिंग पूरी कर ली है और वो जल्द ही वो इस फिल्म की रिलीज हो लेकर ऐलान करेंगी. इस फिल्म के पूरे होने के बाद कंगना ने पूरी टीम के साथ रैप अप पार्टी की. उन्होंने पार्टी के बाहर आकर मीडिया से बात भी की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया है कि किस तरह उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर ये फिल्म पूरी की है.
कंगना रनौत ने फिल्म 'इमरजेंसी' पर बात करते हुए कहा कि ये फिल्म बनाना आसान नहीं था. वो इस फिल्म से एक्ट्रेस के साथ-साथ बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़ी हुई हैं. कंगना ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी एक-एक प्रॉपर्टी गिरवी पर रख दी थी. कंगना ने कहा- 'मैं जो काम ठान लेती हूं उसको अंजाम देकर ही रहती हूं, मेरे लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है. मैं एक मिनट में फैसले लेती हूं लेरिन मेरे लिए ये ज्यादा हो गयाथा कि शूटिंग के टाइम मुझे बैंक्स के चक्कर लगाने पड़े. हमारी शूटिंग भी रुकी रही थी'.
ये भी पढ़ें- Pathaan से जल गईं Kangana Ranaut? करोड़ों की कमाई पर एक्ट्रेस ने कह डाली ऐसी बात
कंगना ने कहा कि वो जब बॉलीवुड में आई थीं तब उनके पास कुछ नहीं था और अब अगर 'इमरजेंसी' में सबकुछ खोना पड़ा तो वो सबकुछ फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं. कंगना ने कहा- 'मैं इस शहर में 500 रुपए लेकर आई थी और अगर में पूरी तरह बर्बाद हो जाती हूं तो फिर से खड़ी भी हो सकती हूं, मुझे इतना विश्वास है खुद पर'.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut Twitter: डेढ़ साल बाद ट्विटर पर लौटीं कंगना रनौत, वायरल हुआ पहला ट्वीट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kangana Ranaut ने फिल्म Emergency के लिए गिरवी रख दी पूरी प्रॉपर्टी, 'बर्बाद होने' पर कही ये बात