डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस साड़ी पहने एयरपोर्ट से बाहर आती नजर आईं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि जो साड़ी उन्होंने पहनी है, उसकी कीमत सिर्फ 600 रुपये है. वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'स्टाइल किसी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का गुलाम नहीं है. राष्ट्रवादी बनिए...खुद का प्रचार कीजिए. आपका हर काम देश को फायदा पहुंचाने वाला होना चाहिए लोकल चीजें खरीदें...इससे कई परिवारों का पेट भरता है. वोकल फॉर लोकल, जय हिंद.'
हालांकि, इसके साथ कंगना ने जो बैग कैरी किया, उसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई गई. फिर क्या था, इसे लेकर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इन सब के बीच अब एक बार फिर कंगना अपनी नई पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
यह भी पढ़ें- Vaishali Thakkar को किया जा रहा था हैरास, पर्सनल डायरी से सामने आया Ex-Boyfriend का नाम!
दरअसल, कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वर्ल्ड फेमस सद्गुरु का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सद्गुरु जानकारी दे रहे हैं कि कैसे 200 साल पहले महिलाओं को डायन कहकर जिंदा जला दिया जाता था. उनके इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिन याद किए हैं.
सद्गुरु का वीडियो शेयर कर कंगना ने लिखा, 'अगर आपके पास सुपर पावर्स हैं तो आपको डायन करार दिया जाएगा. मुझे भी डायन कहा गया लेकिन मैंने खुद को जलने नहीं दिया उल्टा उनको.....हा हा हा...मैं रियल विच हूं... वोहााहा आबरा का डाबरा...' एक्ट्रेस ने अगली स्टोरी में बताया, 'मुझे वो दिन याद आ गए जब एक जाने माने अखबार की एडिटर ने कितने दावे के साथ लिखा था कि मैं काला जादू करती हूं.'
यह भी पढ़ें- Sajid Khan: 'Sex कितनी बार करती हो? गंदे तरीके से छुआ और...', भोजपुरी एक्ट्रेस ने भी लगाए साजिद पर ऐसे आरोप
कंगना ने लिखा, 'साल 2016 में @saritatanwar2707 एडिटर ने लिखा कि मैंने सक्सेस पाने के लिए ब्लैक मैजिक का सहारा लिया है. साथ ही मैंने अपना पीरियड ब्लड़ लड्डुओं में मिक्स किया और दिवाली गिफ्ट के तौर पर उन्हें बांट दिया. वो दिन भी मजेदार थे. बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के, ना कोई एजेंसी, ना दोस्त या बॉयफ्रेंड होने के बावजूद भी मैं टॉप पर छा गई थी. सबने कहा था कि मैं काला जादू करती हूं.'
Ex-Boyfriend ने भी लगाए आरोप
गौरतलब है कि एक्टर और कंगना रनौत के एक्स बॉयफ्रैंड अध्ययन सुमन (Adhyayan Suma) ने भी उनपर काला जादू करने के आरोप लगाए थे. दोनों साल 2008 से लेकर 2009 के बीच कुछ महीनों तक रिलेशनशिप में रहे. वहीं, जब ब्रेकअप हुआ तो अध्ययन सुमन ने कहा कि कंगना ने उन पर काला जादू प्रैक्टिस करने के लिए उन्हें अपना पीरियड ब्लड पिलाया है. अध्ययन के इस बयान के बाद तो मानो फिल्म इंडस्ट्री में खलबली ही मच गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लड्डू में मिक्स किया Period Blood, लोगों पर किया काला जादू...Kangana ने क्यों बताया खुद को डायन?