डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों से ज्यादा इन दिनों अपने बयानों और इंस्टा पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वो अक्सर किसी ना किसी वजह से फिल्म इंडस्ट्री को कोसती रहती हैं. अब उनका निशाने पर बॉलीवुड फैशन इंडस्ट्री आ गई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने एयरपोर्ट फैशन ट्रेंड शुरू करने का श्रेय लिया. कंगना ने दावा किया कि स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक्स (Bollywood Airport Looks) का चलन उन्होंने शुरू किया था. एक्ट्रेस का कहना है कि फैशन इंडस्ट्री ने उनका ब्रेनवॉश कर दिया था. 

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दावा किया कि कैसे उन्होंने भारत में एयरपोर्ट लुक का चलन शुरू किया था. उन्होंने अपने लुक्स और आउटफिट्स की कुछ फोटो शेयर की, जो वो एयरपोर्ट पर पहने हुए नजर आई थीं. हालांकि, एक्ट्रेस ने इसे 'स्टूपिड' ट्रेंड बताया और उनका ब्रेनवॉश करने के लिए फैशन इंडस्ट्री को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

kangana

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: भोलेनाथ की शरण में Kedarnath पहुंचीं कंगना रनौत, साथ में था वो शख्स जिसने लिखी RRR

कंगना ने फोटो पर लिखा, 'एयरपोर्ट के इस बेवकूफी भरे चलन को शुरू करने वाली एकमात्र शख्स.' एक और फोटो में एक्ट्रेस ने लिखा, 'कपड़े दोहराने में शर्म आती थी. मैगजीन के एडिटर्स और फैशन इंडस्ट्री के माध्यम से एक वेस्टर्न महिला दिखने के लिए ब्रेनवॉश किया गया, ताकि मैं इंटरनेशनल डिजाइनरों की जेब भर सकूं. माहौल पर मेरी पसंद के प्रभाव के बारे में परवाह किए बिना हमेशा कपड़े खरीदने में शर्म आती है.'

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: मॉडलिंग में इस वजह से शर्मिंदा होती थीं कंगना, बोलीं 'मुझसे कहते थे तुम्हारा कुछ नहीं होने वाला है'

आखिर में कंगना ने ऐलान किया कि वो एयरपोर्ट लुक्स को खत्म कर रही हैं. उन्होंने लिखा 'अलविदा एयरपोर्ट लुक्स... हम उस चरण से आगे निकल गए हैं, अब यह समय है कि अगर मैं एक कपड़े का एक टुकड़ा खरीदूं तो मैं खुद से पूछती हूं कि कितने भारतीयों को इससे फायदा होता है.' 

आपको बता दें कि बीते काफी समय से कंगना अक्सर साड़ी पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट होती हैं. उनकी कुछ साड़ियां को काफी कम दाम की भी होती हैं जिसे लेकर फैंस उनकी जमकर तारीफ करते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kangana ranaut claims she started airport fashion look trend bollywood bids goodbye blames fashion industry
Short Title
Kangana Ranaut के निशाने पर आई फैशन इंडस्ट्री
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kangana Ranaut: कंगना रनौत
Caption

Kangana Ranaut: कंगना रनौत 

Date updated
Date published
Home Title

Kangana Ranaut के निशाने पर आई फैशन इंडस्ट्री, एयरपोर्ट लुक्स को लेकर कही बड़ी बात