कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह हमेशा ही हर मुद्दे पर खुलकर बात करना पसंद करती हैं. वहीं, हाल ही में एक बार फिर से उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में बॉलीवुड और उनके कलाकारों पर हमला बोला है और उन्होंने इसकी तुलना साउथ इंडियन एक्टर्स और फिल्मों से की. साथ ही उन्होंने इस बीच इस बारे में भी बोला कि किस तरह से हिंदी सिनेमा अपने दर्शक खोता जा रहा है.
एजेंडा आज तक के दौरान बोलते हुए कंगना से अल्लू अर्जुन की पुष्पा फ्रेंचाइजी की ब्लॉकबस्टर सफलता को लेकर पूछा गया और कहा गया कि कैसे बॉलीवुड अपनी मैनस्ट्रीम खो रहा है. कंगना ने इसपर कहा, '' पहले तो मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड या हिंदी सिनेमा ने मैनस्ट्रीम होने का ठेका लिया है. वो किसी भी स्टैंडर्ड से मैनस्ट्रीम नहीं है. हमारी फिल्मों को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के रूप में परिभाषित किया जाना चाहिए, एक ऐसी इंडस्ट्री जिसमें हर तरह के दर्शकों को संबोधित किया जाता है.
यह भी पढ़ें- Emergency विवाद के बीच Kangana Ranaut ने अपने लिए खरीदी कार, कीमत जान होंगे हैरान
कंगना ने बॉलीवुड पर कही ये बात
पुष्पा 2 की सफलता के बारे में कंगना ने कहा कि, '' यह एक दिहाड़ी मजदूर का भरोसेमंद रोल है, जिसे अल्लू अर्जुन ने किया है.'' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि बॉलीवुड वाले इस रोल को क्यों नहीं कर सकते क्योंकि वो रियलिटी से अलग हैं. उन्होंने कहा, '' बॉलीवुड में लोग एक बुलबुले में रहते हैं और यही सबसे बड़ा कारण है कि मुझे उनसे दिक्कत है. क्योंकि ये लोग बुलबुले से निकलना नहीं चाहते हैं. उन्हें बस जिम जाना है, प्रोटीन शेक लेना है, इंजेक्शन लेना है, उनका रियलिटी से कोई रिश्ता नहीं है. कंगना ने आखिर में बॉलीवुड एक्टर्स की आलोचना करते हुए कहा, '' इनको चाहिए सिक्स पैक एब्स, हॉट बेब, बीच, बाइक, आइटम नंबर्स बस बहुत है. रियलिटी चेक की बहुत जरूरत है.
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut से लेकर Rashmika और वरुण तक, Allu Arjun की गिरफ्तारी पर किसने क्या कहा, यहां जानें
जल्द इस फिल्म में आएंगी नजर
काम को लेकर बात करें, तो कंगना रनौत अपनी निर्देशित फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका करेंगी. फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'हिंदी एक्टर्स नहीं कर सकते Pushpa 2’, Kangana Ranaut ने फिर बोला बॉलीवुड पर हमला