डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में हाल ही दिनदहाड़े स्कूल जा रही छात्रा पर तेजाब फेंकने (Delhi Acid Attack) की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. लड़की का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) पर हुए एसिड अटैक को याद किया और बताया कि उनकी बहन ही नहीं वो उनके परिवार ने किस तरह की तकलीफें झेली थीं. कैसे एक्ट्रेस इस हादसे के बाद डर गई थीं कि कहीं उनपर भी कोई एसिड ना फेंक दे.
कंगना रनौत ने हाल ही में इंस्टा पर स्टोरी शेयर की है. इसमें उन्होंने बहन रंगोली चंदेल पर हुए एसिड अटैक के बारे में साझा किया है. उन्होंने बताया कि इस हमले के बाद वो खुद कैसे डर गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि हर बार जब कोई अजनबी उनके पास से गुजरता था तो वो अपना चेहरा डर के मारे ढक लेती थीं. इसके साथ ही उन्होंने इस पीड़ा को याद किया और आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग की है.
एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- 'जब मैं टीनेजर थी तब मेरी बहन रंगोली चंदेल पर सड़क किनारे रोमियो ने तेजाब फेंका था... उसे 52 सर्जरी से गुजरना पड़ा था, असीम मानसिक और शारीरिक तकलीफ... हम एक परिवार के रूप में तबाह हो गए थे .... मुझे भी इलाज से गुजरना पड़ा क्योंकि मुझे डर था कि कोई भी मेरे पास से गुजरेगा तो मुझ पर तेजाब फेंक सकता है इसलिए मैं अपना चेहरा ढंक लेती थी. ये अत्याचार अब तक बंद नहीं हुए हैं. सरकार को इन अपराधों के खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. मैं gautam gambhir से सहमत हूं, हमें एसिड हमलावरों के खिलाफ बहुत सख्त कदम उठाने की जरूरत है.'
ये भी पढ़ें: Elon Musk के Twitter खरीदते ही Kangana Ranaut ने कर डाली ये बड़ी डिमांड, स्क्रीनशॉट वायरल
रंगोली के चेहरे पर एसिड फेंककर भाग गया था एकतरफा आशिक
कंगना रणौत की बहन रंगोली चंदेल एक एसिड अटैक सर्वाइवर रह चुकी हैं. अक्टूबर 2006 में कॉलेज के समय अविनाश शर्मा नाम के लड़के ने उनके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था. ये देहरादून में एसिड अटैक का पहला मामला था.
फेमिना को दिए एक इंटरव्यू में रंगोली ने बताया था कि उन्होंने 3 महीने तक शीशा नहीं देखा था। एसिड अटैक से उनकी एक आंख की रोशनी 90 प्रतिशत तक जा चुकी है और उनका एक ब्रेस्ट पूरी तरह खराब हो चुका है.
उनपर हमला करने वाले शख्स को देहरादून पुलिस ने दिसंबर 2017 में गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल रंगोली अपने पति अजय चंदेल और बेटे पृथ्वी के साथ हैं.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने की फिल्म Qala की तारीफ, बताया इसे अब तक की बेस्ट फिल्म, Babil और Tripti के लिए कही ऐसी बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kangana Ranaut: बहन पर हुए एसिड अटैक को याद कर सहम उठीं कंगना, बयां किया दर्द