फिल्ममेकर अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) के पिता देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) का बीते शुक्रवार 83 की उम्र में निधन हो गया था. इस खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था. उनके अंतिम संस्कार में आलिया, रणबीर, अनिल कपूर, करण जौहर सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे. देब मुखर्जी रिश्ते में काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) के चाचा लगते थे. ऐसे में काजोल अपने करीबी शख्स के निधन से काफी दुखी हैं. उन्होंने इंस्टा पर चाचा के साथ की एक फोटो शेयर कर भावुक पोस्ट लिखा.
काजोल के चाचा देब मुखर्जी बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थी. 14 मार्च सुबह 9.30 बजे के करीब उन्होंने आखिरी सांस ली. शाम को 4 बजे पवन हंस शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें तमाम बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे थे. काजोल अब अपने चाचा के निधन बाद काफी दुखी हैं और एक दिन बाद इमोशनल पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया है.
काजोल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'परंपरा कहती है कि हर दुर्गा पूजा पर हम साथ में तस्वीरें खिंचवाते थे. जब हम सभी सज-धज कर तैयार होते थे और अच्छे दिखते थे. मैं अभी भी उनके बिना दुनिया के बारे में सोचने की कोशिश कर रही हूं. मेरे द्वारा अब तक देखे गए सबसे बेहतरीन पुरुषों में से एक. शांति से आराम करें. आपको प्यार किया जाएगा, याद किया जाएगा और मेरी ज़िंदगी के हर दिन की याद आएगी.'
ये भी पढ़ें: देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में लंगड़ाते हुए पहुंचे Hrithik Roshan,वीडियो देख फैंस को हुई चिंता
देब मुखर्जी भारतीय सिनेमा के मशहूर फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता शशधर मुखर्जी भी एक फिल्ममेकर थे, जिन्होंने 1930 के दशक में बॉम्बे टॉकीज से काम शुरू किया. वहीं, देब मुखर्जी की मां सतीदेवी मुखर्जी महान एक्टर अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की बहन थीं.
देब मुखर्जी ने अपने करियर में जो जीता वही सिकंदर, एक बार मुस्कुरा दो, आंसू बन गए फूल, किंग अंकल, कमीने और मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसी कई फिल्में बनाई हैं.
ये भी पढ़ें: होली के दिन Kajol के परिवार को लगा बड़ा सदमा, करीबी शख्स का हुआ निधन
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kajol uncle Deb Mukherjee
'उनके बिना दुनिया...', चाचा Deb Mukherjee को याद कर भावुक हुईं Kajol, लिखा इमोशनल पोस्ट