एक तरफ जहां पूरा देश होली के रंग में रंगा है, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलेब्स को तगड़ा झटका लगा है. वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में बना चुके फेमस डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) को गहरा सदमा लगा है. उनके पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी (Ayan Mukerji father Deb Mukherjee) अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने 83 की उम्र में आखिरी सांस (Deb Mukherjee passed away) ली है.
खबरों की मानें तो अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का आज सुबह उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया. कहा जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा.
वहीं हर साल दुर्गा पूजा के दौरान देब काफी खबरों में रहते थे. देब मुखर्जी के साथ काजोल और रानी की तस्वीरें और वीडियोज अक्सर वायरल होते थे.
कौन हैं Deb Mukherjee?
देब मुखर्जी का जन्म 1941 में कानपुर में हुआ था. वो एक सम्मानित फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता शशधर मुखर्जी, फिल्मालय स्टूडियो के मालिक थे, जिन्होंने लव इन शिमला (1960) फिल्म बनाई थी. वहीं देब की मां सतीदेवी अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं.
देब के दो भाई थे जॉय मुखर्जी और शोमू मुखर्जी. शोमू मुखर्जी जाने माने एक्टर और डायरेक्टर थे. वहीं शोमू मशहूर फिल्ममेकर थे. शोमू की शादी तनुजा से हुई थी. ऐसे में काजोल और रानी मुखर्जी उनकी भतीजी थीं. देब मुखर्जी ने दो शादियां की थीं. दूसरी वाइफ से उनका बेटा अयान मुखर्जी है जो एक जाने माने फिल्ममेकर हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ayan Mukerji father veteran actor Deb Mukherjee
होली के दिन Kajol के परिवार को लगा बड़ा सदमा, करीबी शख्स का हुआ निधन