डीएनए हिंदी: पूरा देश इस समय नवरात्रि और दुर्गा पूजा का पर्व मना रहा है. इस दौरान जगह जगह दुर्गा पूजा के पंडाल लग रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी कहां पीछे रहने वाले हैं. कई सेलेब्स दुर्गा पूजा और गरबा उत्सव में शामिल होते नजर आते रहते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस काजोल (Kajol) से लेकर रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji), तनुजा (Tanuja) समेत पूरा परिवार इस पूजा में शामिल होता है. हाल ही में काजोल का दुर्गा पूजा के पंडाल (Kajol Durga Pooja Pandal) से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस फोन देखने के चक्कर में गिर पड़ीं.
सोशल मीडिया पर काजोल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस बेटे के साथ मुंबई के जूहू में एक दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस ने मां के दर्शन किए. पिंक कलर की साड़ी में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि इस दौरान उनके साथ बड़ा कांड होते होते रह गया. इस वीडियो में देखा गया कि काजोल जब पंडाल से उतरने जा रही थीं तो उनका सारा ध्यान फोन यूज करने में था. इसपर उनका पैर लड़खड़ाया और वो स्टेज से गिर गईं. हालांकि वो संभल गईं पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
जुहू दुर्गा पूजा पंडाल में सीढ़ियों से फिसलते ही काजोल एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गईं, वीडियो हुआ वायरल
— DNA Hindi (@DnaHindi) October 21, 2023
हमसे वॉट्सऐप पर भी जुड़ें- https://t.co/JkaN66UMT2#Kajol #ViralVideo #Viral #EntertainmentNews #Bollywood #DurgaPuja pic.twitter.com/v8JDwc3hJh
ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग एक्ट्रेस को ध्यान से चलने की नसीहत दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'ये हमेशा गिरती पड़ती रहती हैं. जरा संभल कर मैडम'. एक और यूजर ने लिखा 'फोन में जरा कम ध्यान दो.' इस पूजा में काजोल उनका बेटा युग और बहन तनीषा भी नजर आईं.
ये भी पढ़ें Ganapath की स्पेशल स्क्रीनिंग पर Kajol ने बेटे युग के साथ किया पोज, लोगों को याद आए यंग Ajay Devgan, Video
इससे पहले काजोल अपने बेटे युग देवगन के साथ टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म गणपथ की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी पहुंची. मां बेटे ने पपराजी के आगे पोज करते हुए काफी फोटो क्लिक कराई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फोन देखने के चक्कर में Kajol के साथ हुआ कांड, दुर्गा पूजा पंडाल में गिर पड़ीं एक्ट्रेस