डीएनए हिंदी: गुजरे जमाने के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi) की पर्सनल लाइफ हमेशा लाइमलाइट में रही है. 1971 में फिल्मी सफर शुरू करने वाले कबीर ने तकरीबन 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड के अलावा वो कई इंटरनेशनल फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उनके ऊंचा लंबा कद और रौबदार आवाज पर हजारों लड़कियां फिदा हो जाती थीं. वो एक एक्टर होने के साथ मॉडल, थिएटर आर्टिस्ट और जाने-माने रेडियो आर्टिस्ट भी रहे हैं. बीते साल उनकी बायोग्राफी 'स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर' रिलीज हुई थी जिसमें एक्टर ने अपनी पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी (Protima Bedi) और परवीन बाबी (Parveen Babi) के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी.
खून भरी मांग, मैं हूं ना, कच्चे धागे, ताजमहल, काइट्स जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके कबीर बेदी की लव-लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही. उन्होंने 4 शादियां रचाई. यही नहीं, परवीन बॉबी के साथ उनका अफेयर भी काफी चर्चा में रहा. आपको सबसे पहले उनकी शादियों का बारे में बताते हैं.
Parveen Babi के कारण आई थी पहली शादी में दरार!
सबसे पहले कबीर बेदी ने मशहूर नृतिका प्रोतिमा बेदी से 1969 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं पूजा और सिद्धार्थ. हालांकि उनकी शादी ज्यादा नहीं चल सकी और दोनों अलग हो गए. मीडिया में ये खबर फैली थी कि कबीर और प्रोतिमा की शादी टूटने का कारण परवीन बॉबी थीं. हालांकि एक इंटरव्यू में प्रोतिमा ने कहा था कि परवीन की वजह उनकी शादी नहीं टूटी थी.
ये भी पढ़ें: लुक्स की वजह से बॉलीवुड में नहीं मिली सक्सेस, यूरोप में Super Star बना यह हीरो
नहीं चल सकी दूसरी और तीसरी शादी
कबीर बेटी ने दूसरी शादी ब्रिटिश मूल की एक फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से की थी. दोनों का एक बेटा भी है. उनकी ये शादी भी टूट गई. तीसरी बार कबीर बेदी ने एक रेडियो प्रेजेंटर निक्की से शादी की पर साल 2005 में दोनों ने तलाक ले लिया था.
ये भी पढ़ें: Pooja Bedi B'day: लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं पूजा बेदी, बोल्ड फोटो ने भी मचाया था तहलका
70 साल में की थी चौथी शादी
सात साल पहले कबीर बेदी ने अपने 70वें बर्थडे से ठीक पहले गर्लफ्रेंड परवीन दोसांज से शादी कर ली थी. ये उनकी चौथी शादी थी. कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी को उनकी ये शादी पसंद नहीं आई थी. जिसका गुस्सा उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए निकाला था. परवीन ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस, मॉडल और फिल्म प्रोड्यूसर हैं, जो कबीर के साथ करीब दस साल से लिव इन रिलेशनशिप में रही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kabir Bedi ने 70 साल की उम्र में रचाई थी चौथी शादी, परवीन बॉबी के साथ अफेयर ने भी बेटोरी थी सुर्खियां