बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) आज राजगीर महोत्सव में शामिल होने बिहार पहुंचे. इसको लेकर काफी चर्चा थी. बिहार पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस राजगीर महोत्सव में उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. महोत्सव के उद्घाटन पर सिंगर ने बॉलीवुड के हिट और भक्ति गीतों को गाया. हालांकि इस दौरान वहा काफी बवाल भी मच गया. उन्हें देखने आई भीड़ बेकाबू हो गई.
सोशल मीडिया पर राजगीर महोत्सव में जुबिन के परफॉर्मेंस के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. दैनिक भास्कर की खबर की मानें तो सिंगर की झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई. कई लोग उन्हें देखने के लिए अधिकारियों के वाहनों पर चढ़ गए. साथ ही लोगों ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर सिंगर को देखने की कोशिश की जिससे हालात गड़बड़ हो गए.
Live Performaning Show Today Bollywood Singer Jubin Nautiyal in Rajgir Nalanda Bihar Magadh 📍 @JubinNautiyal @TourismBiharGov #Jubinnautiyal #Bihar #Rajgir #Magadh #Nalanda pic.twitter.com/PCsFULVsOQ
— Sagar Raj (@SagarRaj08) December 21, 2024
ये भी पढ़ें: 'मेरे चरित्र पर हमला न करें', Allu Arjun ने भगदड़ मामले पर दिया बड़ा बयान, कही दिल की बात
इस महोत्सव में जुबिन ने मेरी जिंदगी है तू, दिल गलती कर बैठा है, राता लंबिया और सुन सुन बरसात की धुन जैसे चार्टबस्टर्स गाने गाए. इसके अलावा उन्होंने गजब का है दिन और पहला नशा जैसे क्लासिक्स भी गाए. यही नहीं उन्होंने धार्मिक गाने जैसे मेरे घर राम आए हैं भी गाया.
इससे पहले बिहार दौरे पर पहुंचे सिंगर जुबिन नौटियाल ने मीडिया से बातचीत की थी. उन्होंने कहा 'मैं पहली बार बिहार आया हूं. आज राजगीर में एक अद्भुत संगीत कार्यक्रम होगा. मैं कुछ ऐसा करने की कोशिश करूंगा जिसे बिहार याद रखेगा. बिहार का इतिहास बहुत समृद्ध है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jubin Nautiyal की झलक के लिए बेकाबू हुए लोग, अधिकारियों की गाड़ी पर चढ़े लोग, बैरिकेडिंग भी तोड़ी