अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) में साथ नजर आने वाले हैं. इस कोर्ट रूम ड्रामा के अभी तक दो पार्ट बन चुके हैं, जिसमें से पहले पार्ट में अरशद वारसी नजर आए थे और दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने अभिनय किया था. इसके बाद अब तीसरे पार्ट में दोनों कलाकार साथ दिखाई देंगे. वहीं, फिल्म काफी वक्त पहले अनाउंस हो गई थी और इसकी शूटिंग भी अब पूरी हो चुकी है. इस बीच फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है.
दरअसल, अक्षय और अरशद स्टारर जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट को लेकर ट्रैड एनालिस्ट तरण आदर्श ने डिटेल्स शेयर की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, '' एक्सक्लूसिव.. अक्षय कुमार अरशद वारसी, जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट तय. वायकॉम 18 स्टूडियो ने मोस्ट अवेटेड जॉली एलएलबी 3 के लिए 19 सितंबर 2025 की डेट फिक्स की है. जो फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार जॉली मिश्रा और अरशद वारसी जॉली त्यागी के रूप में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, देखें Akshay Kumar और अरशद वारसी का मजेदार वीडियो
अक्षय ने शेयर किया था अपडेट
सुभाष कपूर की निर्देशित इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार ने पिछले दिनों राजस्थान में फिल्म के शेड्यूल का ऐलान किया था. जॉली एलएलबी की राजस्थान में शूटिंग पूरी हो गई है. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जॉली एलएलबी 3 के सेट से अरशद के साथ एक वीडियो शेयर किया था. फुटेज में दोनों को खून से लथपथ होकर बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है. अक्षय ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "और यह शेड्यूल पूरा हो गया. जैसा कि आप देख सकते हैं, दोनों जॉली ने राजस्थान में अच्छा समय बिताया. जॉली एलएलबी 3.
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर वापसी को तैयार Akshay Kumar, खिलाड़ी कुमार की ये 6 फिल्में मचाएंगी धमाल
जॉली एलएलबी के बन चुके हैं दो पार्ट्स
2017 में अक्षय और हुमा कुरैशी ने जॉली एलएलबी 2 में काम किया, जो 2013 में रिलीज हुई जॉली एलएलबी का सीक्वल है. पहली फिल्म में अरशद और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में थे. पहले भाग में अमृता राव ने भी अभिनय किया था. दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स पाया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Akshay Kumar, Arshad Warsi, Jolly LLB 3: जॉली एलएलबी 3 को लेकर बड़ा अपडेट
Akshay Kumar-Arshad Warsi की Jolly LLB 3 की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें कब रिलीज होगी फिल्म