अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की नई फिल्म 'द डिप्लोमैट' (The Diplomat) शुक्रवार (14 मार्च) रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले जॉन अब्राहम ने गुरुवार को विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की और कूटनीति, फुटबॉल, पूर्वोत्तर और आगामी फिल्म पर चर्चा की. इस फिल्म को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है. 

जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'जॉन अब्राहम के साथ उनकी नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ पर एक दिलचस्प बातचीत. साथ ही फुटबॉल और पूर्वोत्तर पर भी चर्चा हुई.' विदेश मंत्री ने पोस्ट कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. जिनमें दोनों 9 नंबर की एक टीशर्ट को पकड़े देखा जा सकता है. जॉन ने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहन रखी है.

जॉन अब्राहम ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक ऐसे व्यक्ति से मिलना खुशी और सम्मान की बात थी, जिसका मैं अनुसरण करता हूं. हमने कूटनीति, पूर्वोत्तर और फुटबॉल के अलावा कई अन्य चीजों पर चर्चा की.’ 

The Diplomat क्या है कहानी?
जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ 2017 की सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में वो भारतीय उच्चायोग के राजनयिक जेपी सिंह का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उजमा नामक एक भारतीय महिला का किरदार है. जिसे सादिया खतीब निभा रही हैं. उजमा को मलेशिया में एक पाकिस्तानी नागरिक ताहिर अली से प्यार हो जाता है और वह उसके साथ पाकिस्तान चली जाती है. पाकिस्तान में जाकर उसे पता चलता है कि ताहिर शादीशुदा और 4 बच्चों का पिता है. ताहिर उसे प्रताड़िंत करता, जिसे बचाने के लिए जेपी सिंह पाकिस्तान जाता है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
John Abraham met Foreign Minister S Jaishankar before release of the film The Diplomat see photos
Short Title
फिल्म 'The Diplomat' की क्या है कहानी? विदेश मंत्री जयशंकर से मिले John Abraham
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
John Abraham met S Jaishankar
Caption

John Abraham met S Jaishankar

Date updated
Date published
Home Title

क्या है फिल्म 'The Diplomat' की कहानी? जिसकी रिलीज से पहले विदेश मंत्री जयशंकर से मिले John Abraham

Word Count
303
Author Type
Author