बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द डिप्लोमैट (The Diplomat) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है. यह एक राजनीतिक ड्रामा है. इस फिल्म की रिलीज के बीच जॉन अब्राहम ने इजरायल-हमास विवाद को लेकर बात की है. इसके साथ ही उन्होंने रशिया यूक्रेन वॉर के बारे में भी अपने विचार शेयर किए हैं. 

जॉन ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि कभी कभी उन्हें जियो-पॉलिटिकल एंग्जायटी उसी तरह हो जाती है, जैसे लोगों को एनवायरमेंटल एंग्जायटी होती है.दरअसल, एक्टर ने फिल्म की रिलीज से पहले आईएएनएस से बात करते हुए अपने विचार शेयर किए हैं और उन्होंने कहा, '' मैं इजरायल और हमास के बीच जो कुछ हो रहा है और रूस यूक्रेन वॉर पर भी नजर रख रहा हूं, मैं बस उसी पर नजर रख रहा हूं. मुझे लगता है कि यरूशलेम आज दुनिया के हर संघर्ष के केंद्र में है. पूर्वी और पश्चिमी यरुशलम के बीच पूरा संघर्ष, दीवार, अल-अक्सा मस्जिद, वेलिंग वॉल या पश्चिमी दीवार 1947 से इतिहास, अब्राहम समझौता, बाल्फोर समझौता और वह सब कुछ जिसके कारण आज दुनिया भर में ये हो रहा है.

यह भी पढ़ें- The Diplomat trailer: John Abraham पहुंचे पाकिस्तान, भारत की बेटी को वापस लाने के लिए लगाई जान

जॉन ने जियो-पॉलिटिकल पर कही ये बात

एक्टर को यह भी लगता है कि जियो राजनीतिक ज्ञान होने से शख्स ज्यादा जागरूक हो जाता है और फैसले लेने की क्षमताओं में मदद मिलती है. उन्होंने कहा, '' जब आपके दिमाग में उस तरह का जियो पॉलिटिकल ज्ञान होता है, जैसा कि द डिप्लोमैट में मेरे किरदार के दिमाग में भी होता है, तो कभी-कभी आप इसे नहीं कहते हैं, लेकिन आपके दर्शक जानते हैं कि यह आदमी अपनी चीजों के बारे में जानता है, तो यह बहुत जरूरी है. 

हाल ही में इजरायल ने सीरिया के दमिश्क में हवाई हमले किए. दमिश्क में हुए बम धमाकों के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा, '' बस जब दमिश्क आ रहा था, थोड़ा आकार में, क्या गलत हुआ? मुझे यह जियो-पॉलिटिकल एंग्जायटी है, आप जानते हैं कि लोगों को एनवायरमेंट संबंधी एंग्जायटी कैसे होती है, मुझे जियो पॉलिटिकल एंग्जायटी है. दुनिया के साथ क्या हो रहा है?

(With IANS Input)

यह भी पढ़ें- 'मौत बेच रहे', पान मसाला विज्ञापन करने वाले एक्टर्स पर भड़के John Abraham

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
John Abraham comments on Israel Hamas conflict also talk about Russia Ukraine war
Short Title
Israel-Hamas विवाद पर बोले John Abraham, Russia Ukraine war पर कही ये बात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
John Abraham
Caption

John Abraham

Date updated
Date published
Home Title

Israel-Hamas विवाद पर बोले John Abraham, Russia Ukraine war पर कही ये बात
 

Word Count
415
Author Type
Author