डीएनए हिंदी: निशब्द (Film Nishabd) फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) को गुजरे 10 साल हो गए. 3 जून 2013 को उन्होंने अपने ही घर में अपनी जान ले ली थी. बताया जाता है कि वो अपनी लव लाइफ को लेकर परेशान थीं इसी कारण उन्होंने आत्महत्या (Suicide) कर ली थी. एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. सूरज पंचोली को लेकर एक्ट्रेस ने अपने लेटर में काफी कुछ लिखा था. छह पन्नों के इस सुसाइड नोट में जिया ने अपना दिल निकालकर रख दिया था.

3 जून 2013 को जिया खान ने महज 25 साल की उम्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिया ने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिससे कई बातों के खुलाया हुआ था पर एक्ट्रेस की मौत आज भी रहस्य बनी हुई है जो सुलझ नहीं पाई है. ऐसे में जिया खान केस में आज आखिरी फैसला आना है. इसी बीच उनके लिखे हुए सुसाइड नोट की चर्चा एक बार फिर छिड़ गई है. आपको बताते हैं कि आखिर जिया ने अपने सुसाइड नोट में क्या कुछ लिखा था:

मुझे नहीं पता कि आपसे ये कैसे कहूं लेकिन मैं अब भी कह सकती हूं क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं अगर आप इसे पढ़ रहे हैं तो हो सकता है कि मैं पहले ही जा चुकी हूं या निकलने वाली हूं. मैं अंदर से टूट चुकी हूं. आप ये नहीं जानते होंगे लेकिन आपने मुझे इस हद तक प्रभावित किया कि मैं आपसे प्यार करने में खुद को खो बैठी. फिर भी आपने मुझे रोज सताया.

इन दिनों मुझे कोई रोशनी नहीं दिखती मैं जागना नहीं चाहती. एक समय था जब मैंने अपनी लाइफ आपके साथ देखी थी लेकिन आपने मेरे सपनों को चकनाचूर कर दिया. मैं अंदर से मरा हुआ महसूस कर रही हूं. मैंने कभी किसी को अपना इतना कुछ नहीं दिया या इतनी परवाह नहीं की. आपने मेरे प्यार को धोखा और झूठ से लौटा दिया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने आपको कितने गिफ्ट दिए. मैं प्रग्नेंट होने से डरती थी लेकिन मैंने अपने आप को पूरी तरह से सौंप दिया था. जो दर्द आपने मुझे दिया है उसने मुझे हर दिन खत्म कर दिया है, मेरी आत्मा को नष्ट कर दिया है. मैं खा या सो नहीं सकती, कुछ सोच नहीं सकती काम नहीं कर सकती. मैं हर चीज से दूर भाग रही हूं. करियर अब इसके लायक भी नहीं है.

जिया खान यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने अपने लेटर में आगे भी काफी कुछ लिखा जिसके आधार पर सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. 

जब मैं आपसे पहली बार मिली थी तो मैं प्रेरित, महत्वाकांक्षी और अनुशासित थी. फिर मैं आपसे प्यार कर बैठी. एक ऐसा प्यार जो मैंने सोचा था कि मुझमें बेस्ट लाएगा. न जाने क्यों नियति ने हमें साथ ला दिया. तमाम दर्द, बलात्कार, गाली-गलौज, जो टॉर्चर मैंने पहले देखा है, उसके बाद भी मैं इसके लायक नहीं थी. मैंने आपसे कोई प्यार या कमिटमेंट नहीं मांगा. मुझे बस इस बात का डर सताने लगा कि आप मुझे मानसिक या शारीरिक रूप से चोट पहुंचाओगे. आपकी लाइफ पार्टी करने और महिलाओं के बारे में था. मेरा आप और मेरा काम था. अगर मैं यहां रहूंगी तो मैं आपके लिए तरसूंगी और आपको याद करूंगी. इसलिए मैं अपने 10 साल के करियर को चूम रही हूं और सपनों को अलविदा कह रहा हूं.

एक्ट्रेस की खुदकुशी के बाद उनकी मां राबिया ने जिया के ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली पर हत्या का मामला दर्ज कराया था. इस आरोप के चलते सूरज को जेल तक जाना पड़ा था. 

मैंने आपको कभी नहीं बताया लेकिन मुझे आपके बारे में एक मेसेज मिला था कि आप मुझे धोखा दे रहे हो. मैंने इसे अनदेखा करना चुना और आप पर भरोसा करने का फैसला किया. आपने मुझे शर्मिंदा किया. कोई दूसरी महिला आपको उतना नहीं देगी जितना मैंने किया या जितना मैंने किया उतना प्यार किया. मैं इसे अपने खून में लिख सकती हूं. आपने मेरी आत्मा को फाड़ दिया.

यही नहीं जिया ने अपने लेटर में गर्भपात यानी अबॉर्शन को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने इस लेटर में वो सबकुछ लिखा जो उन्हें काफी दिनों से खाए जा रहा था. 

मैंने अपने बच्चे का गर्भपात करा दिया जब इसने मुझे बहुत चोट पहुंचाई. जब मैं वापस आई तो आपने मेरा क्रिसमस और मेरा बर्थडे खराब कर दिया. जबकि मैंने आपके बर्थडे को खास बनाने की पूरी कोशिश की.  आपने वैलेंटाइन्स डे पर भी मुझसे दूर रहना चुना. आपने मुझसे वादा किया था कि एक साल पूरा होते ही हम सगाई कर लेंगे. मुझे बस आप और मेरी खुशी चाहिए थी, आपने मुझसे दोनों छीन लिए. मैंने निस्वार्थ रूप से आप पर पैसा खर्च किया. इसके बाद मेरे पास जीने के लिए इस दुनिया में कुछ भी नहीं बचा है.

काश आपने मुझसे प्यार किया होता जैसे मैं आपसे प्यार करती थी. मैंने हमारे भविष्य का सपना देखा था. मैंने हमारी सफलता का सपना देखा. अब मैं बस इतना चाहती हूं कि सो जाऊं और फिर कभी न उठूं. मेरे पास सब कुछ था. आपके साथ रहते हुए भी मुझे इतना अकेला महसूस हुआ. आपने मुझे अकेला और कमजोर महसूस कराया.

ये भी पढ़ें: Jiah Khan Death Anniversary: सालों बाद भी अनसुलझी रह गई जिया खान की मौत की गुत्थी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jiah Khan suicide case verdict actress last letter 6 pages suicide note viral Sooraj Pancholi read here
Short Title
Jiah Khan case: 'मैं अंदर से टूट चुकी हूं...कोई रोशनी नहीं दिख रही'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jiah Khan जिया खान
Caption

Jiah Khan जिया खान

Date updated
Date published
Home Title

Jiah Khan case: 'मैं अंदर से टूट चुकी हूं...कोई रोशनी नहीं दिख रही', जब सुसाइड लेटर में एक्ट्रेस ने बयां किया था दर्द