बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान की नई फिल्म 'ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स' (Jewel Thief Teaser) का टीजर रिलीज हो गया है. सैफ अली खान इस बार ओटीटी पर धमाल मचाने आ रहे हैं. इसमें 'हाथीराम चौधरी' यानी जयदीप अहलावत भी धांसू रोल में नजर आएंगे. अहलावत के लिए सैफ अली खान 500 करोड़ रुपये के हीरे की चोरी करते हैं. यह फिल्म Netflix पर रिलीज होगी.
सैफ अली खान पर हमला होने के बाद यह उनकी पहली फिल्म रिलीज होगी. ज्वेल थीफ के टीजर में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत दिख रहे हैं. जो एक बेशकीमती हीरे को चुराने की साजिश रचते हैं. सैफ इसमें एक चोर की भूमिका नजर आएंगे, जो अफ्रीकन रेड सन हीरे को चुराते हैं.
टीजर में जयदीप अहलावत से सैफ अली खान को यह कहते सुना जा सकता है कि रेड सन की कीमत 500 करोड़ रुपये है. इसपर जयदीप कहते हैं 500 करोड़ में से क्या 250 करोड़ रुपये तुझे दे दूं. यह डकैती पूरी प्लानिंग के तहत की जाती है, जो बाद में अजीब मोड़ ले लेती है.
ज्वेल थीफ का धांसू टीजर
इस फिल्म की कहानी बेशकीमती हीरे को चुराने के बाद धोखे और विश्वासघात की है. जिसमें सैफ अली खान और जयदीप अहलवात के बीच धमाकेदार टक्कर होगी.
टीजर को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'दो मास्टरमाइंड्स, वन प्राइजलेस डायमंड और दुनियाभर में फैली डकैती. जल्द ही खेल शुरू होने वाला है. नेटफ्लिक्स पर.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jewel thief teaser
Jewel Thief Teaser: 2 मास्टरमाइंड, 500 करोड़ का हीरा, सैफ अली खान और 'हाथीराम चौधरी' के बीच डकैती का खेल