1981 में यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. तब शायद किसी को नहीं मालूम था कि ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ऐतिहासिक मूवी बन जाएगी. इसको कहानी से लेकर गाने और स्टार कास्ट के लिआज सालों बाद भी याद किया जाता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और रेखा (Rekha) ने लीड रोल निभाया था. ये तो सबको मालूम था कि जया बच्चन रेखा को पसंद नहीं करती थीं फिर भी वो इस फिल्म के लिए राजी क्यों हुई थीं? यहां बताते हैं पूरा किस्सा. 

फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा के लिए को अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा को साथ में लेने में परेशानी आई. फिल्म में तीनों के बीच का लव ट्राएंगल पर्दे पर दिखाना था जो कि काफी मुश्किल था. हो भी क्यों ना अमिताभ और रेखा का अफेयर सुर्खियों में रहा और जया बच्चन खुद इससे बहुत परेशान थीं. ऐसे में साथ में काम करने का तो सवाल ही नहीं उठता था. हाल ही में लेखक और फिल्म इतिहासकार हनीफ जावेरी ने मेरी सहेली पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन के जया बच्चन के साथ रोमांस और रेखा के साथ उनके संबंधों को लेकर बात की और सिलसिला को लेकर काफी कुछ बताया. 

जब सिलसिला बननी तय हुई तो जया बच्चन शुरू में इसमें काम नहीं करना चाहती थीं. हनीफ जावेरी ने कहा 'यश चोपड़ा ने उस प्रेम को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की, लेकिन वास्तव में, जया बच्चन कभी सिलसिला में काम नहीं करना चाहती थीं. वह रेखा को बहुत नापसंद करती थीं.'

ये भी पढ़ें: Bollywood की वो फिल्में जिनमें थी गानों की भरमार, 8वीं में तो थे 72 सॉन्ग

जया इस शर्त पर हुईं राजी

हनीफ ने आगे बताया 'जया ने सिलसिला को रिजेक्ट करने का मन बना लिया था. लेकिन संजीव कुमार जो उनके राखी भाई थे, उनके मनाने पर एक्ट्रेस फिल्म के लिए राजी हो गईं. हालांकि जया ने इसके लिए एक शर्त रखी थी कि वो हर दिन सेट पर मौजूद रहेंगी, चाहे उनके पास शूटिंग के लिए कोई सीन हो या न हो.'

ये भी पढ़ें: रोमांस के जादूगर कहे जाते थे Yash Chopra, ये 8 फिल्में हैं सबूत

Rekha Jaya नहीं पहले इन एक्ट्रेसेस को किया गया था फाइनल

फिल्म में अमिताभ, रेखा और जया बच्चन के अलावा संजीव कुमार और शशि कपूर भी अहम रोल में थे. फिल्मी जानकारों की माने तो यश चोपड़ा ने जब सिलसिला बनाने का फैसला किया तो उस वक्त अमिताभ बच्चन के साथ परवीन बाबी और दूसरी एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को साइन कर लिया था पर बाद में अमिताभ बच्चन ने ही रेखा और जया को लेने की सलाह दी थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jaya Bachchan refused work with rekha in Amitabh Bachchan Silsila disliked actress agreed real life love triangle film
Short Title
Rekha से नफरत करती थीं जया बच्चन, इसलिए ठुकरा दी थी Silsila
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amitabh Bachchan Jaya Rekha Silsila
Caption

Amitabh Bachchan Jaya Rekha Silsila

Date updated
Date published
Home Title

Rekha से नफरत करती थीं जया बच्चन, इसलिए ठुकरा दी थी Silsila, फिर इस शर्त पर हुईं राजी

Word Count
462
Author Type
Author