बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) के निधन से उनके करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के लोग काफी दुखी हैं. रविवार को मनोज कुमार के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया था. इस मौके पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी पहुंची थी. हालांकि वहां पर कुछ ऐसा हुआ, जिससे वह खासा नाराज हो गईं. जिसका अब वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

दरअसल, जया बच्चन को अक्सर ही पपराजी के आगे अपना आपा खोते हुए देखा गया है और मनोज कुमार की शोक सभा में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जया बच्चन का एक वीडियो पिंकविला ने शेयर किया है. इसमें वह पदमीनी कोल्हपुरी से बात करते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान तभी एक महिला पीछे से आकर उनके कंधे पर थपकी दी और फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट की. हालांकि जया को यह पसंद नहीं आया और वो चिढ़ गईं और उन्होंने गुस्से में उस महिला का हाथ पकड़ कर अलग किया. क्योंकि इस तरह से रिक्वेस्ट करना और फोटो खिंचवाने का सही समय नहीं था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

यह भी पढ़ें- 'अमिताभ जी, इन्हें अच्छे डॉक्टर को दिखाओ', महाकुंभ में मौत के बयान पर Jaya Bachchan को किसने दिया यह ताना?

लोगों ने किए वीडियो पर कमेंट

जया का यह वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स भी कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' वह हमेशा आम लोगों का अपमान करती है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, '' हमेशा असभ्य, यहां तक ​​कि वरिष्ठ नागरिक के साथ भी. तीसरे यूजर ने लिखा, '' इसमें नया क्या है, बच्चन जी की पत्नी हर वक्त परेशान रहती है.

शोक सभा में पहुंचे ये स्टार्स

बता दें कि जया बच्चन के अलावा मनोज कुमार की शोक सभा में आमिर खान, राकेश रोशन, फरहान अख्तर, सोनू निगम, उदित नारायण, ईशा देओल, प्रेम चोपड़ा, डेविड धवन जैसे एक्टर्स पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने अमिताभ-जया के साथ अटेंड की शादी, ऐश्वर्या राय हुईं गायब तो फिर उठे सवाल

87 साल की उम्र में हुआ निधन

बता दें कि शुक्रवार 4 अप्रैल को मनोज का 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था. दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्माता ने इंडस्ट्री में देशभक्ति वाली फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बनाई. उन्होंने 60 से 70 के दशक के दौरान तमाम फिल्मों में काम किया, जिसमें से उपकार, पूरब और पश्चिम, शहीद, रोटी और कपड़ा मकान जैसी फिल्में की. वह देश भर में अपने भारत कुमार के नाम से फेमस थे. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jaya Bachchan Get Angry On Woman For Asking A Photos At Manoj Kumar Prayer Meet Watch Video
Short Title
Manoj Kumar की शोक सभा में Jaya Bachchan हुईं नाराज, महिला की इस हरकत पर एक्ट्रे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jaya Bachchan
Caption

Jaya Bachchan 

Date updated
Date published
Home Title

Manoj Kumar की शोक सभा में Jaya Bachchan हुईं नाराज, महिला की इस हरकत पर एक्ट्रेस ने गुस्से में पकड़ा हाथ

Word Count
448
Author Type
Author