डीएनए हिंदी: मशहूर लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) इन दिनों पाकिस्तान में दिए गए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां एक तरफ कंगना रनौत ने उनके बयान को 'घर में घुस कर मारने' के बराबर बताया था. वहीं, पाकिस्तान के फिल्मी सेलेब्रिटीज ने जावेद अख्तर पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. हाल ही में जानी- मानी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबूर अली ने अख्तर साहब को लेकर एक पोस्ट लिखा है और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई है. सबूर अली ने अपने लंबे पोस्ट में उन लोगों पर भी गुस्सा निकाला है जिन्होंने जावेद अख्तर तो पाकिस्तानी ईवेंट में इनवाइट किया था.
Javed Akhtar के स्टेटमेंट पर भड़कीं Pakistani Actress
सबूर अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर के वीडियो में तालियों की गड़गड़ाट पर भड़ास निकाली है और लिखा- 'कोई घर में आकर बेइज्जत करके जा रहा, उस पर लोग खुशी से शोर मचा रहे हैं. कितनी शर्म की बात है. पढ़े लिखे जाहिल लोग, सो कॉल्ड नीच'.
ये भी पढ़ें- Javed Akhtar ने कर दी Kangana Ranaut की बेइज्जती? Pakistan मामले पर तारीफ सुनकर कही ये बात
इनवाइट करने वालों को भी सुनाई खरी- खोटी
एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर को आमंत्रित करने वाले लोगों पर भड़ास निकालते हुए लिखा- 'अपने टैलेंट को तो इतनी इज्जत नहीं दी गई. पाकिस्तान में बड़े- बड़े फंकार ऐसे चले गए, जिनके पास अपने आखिरी वक्त में इलाज तक के पैसे नहीं थे. ऐसे लोगों की इज्जत कौन करेगा, जिन्हें खुद की इज्जत करनी नहीं आती है'. उन्होंने अपने इस पोस्ट के आखिर में लिखा- 'हमारे दिल तो इतने बड़े हैं कि खैरियत से वापस भेजते हैं और चाय भी पिलाते हैं'.
ये भी पढ़ें- Javed Akhtar ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा, Kangana Ranaut ने वीडियो शेयर कर जमकर की तारीफें
Javed Akhtar ने दिया था ये स्टेटमेंट
बता दें कि जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में जाकर वहां की मीडिया से बात करते हुए 26/11 आतंकी हमले की याद दिलाई थी. लेखक ने कहा था कि 'हम बंबई के लोग हैं. हमने देखा है हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था, वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे और ना ही मिश्र से आए थे. वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं. फिर ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए'.
उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान में भारतीय कलाकारों के ट्रीटमेंट पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि 'यहां मैं तकल्लुफ से काम नहीं लूंगा. हमने तो नुसरत के बड़े-बड़े ईवेंट्स किए मेहदी हसन के बड़े- बड़े फंक्शन किए लेकिन आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Javed Akhtar पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने निकाला गुस्सा, बोलीं 'जाहिल लोग, सो कॉल्ड नीच'